आज की खबर

एकात्म परिसर में दिनभर बैठकों का दौर… राजेश मूणत बड़ी टीम के साथ उतरे मोर्चे पर… कल रायपुर में सीएम साय की मौजूदगी में बड़ा सम्मेलन

राजधानी रायपुर में महापौर और 70 वार्डों में पार्षद चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर में गुरुवार को दिनभर मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर के अलावा रायपुर पश्चिम के दिग्गज विधायक राजेश मूणत भी शामिल रहे। चुनाव के नजरिए से पूर्व मंत्री मूणत अपनी टीम के साथ शहर में उतर गए हैं तथा जगह-जगह कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं। गुरुवार की शाम उन्होंने स्टेडियम का जायजा लिया, जहां शुक्रवार को पार्टी का बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस तथा राजधानी के चारों विधायक और संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

एकात्म परिसर की बैठक में युवा मोर्चा के नेताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर में महापौर और ज्यादा से ज्यादा पार्षदों को जिताने की जिम्मेदारी युवाओं की ही है। बता दें कि राजेश मूणत भी विधायक बनने से पहले युवा मोर्चा के पदाधिकारी रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि चुनावी प्रचार का माहौल बनाना, शहर के अन्य युवाओं से संवाद स्थापित करना, उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देना जैसे बहुत सारे कार्य युवाओं के कंधे पर ही रहते हैं। विधायक मूणत ने कहा कि  अब बहुत कम समय बचा है, इसलिए कम समय में ज्यादा काम करने की जरूरत है। इसीलिए युवाओं के कंधों पर रायपुर नगर निगम चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है। बैठकों में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ-साथ अगर सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ पूरी ताकत से काम करेंगे तो भाजपा की हर स्तर पर जीत सुनिश्चित है।

इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी

भाजपा की शहर-जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर के सभी नेता-कार्यकर्ता एकजुट होंगे। सम्मेलन में सीएम साय, अध्यक्ष किरण देव, सांसद बृजमोहन तथा चारों विधायकों के अलावा शहर के आसपास के विधायक भी उपस्थित होंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button