आज की खबर

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे, अमेठी से केएल शर्मा…एआईसीसी ने जारी की सूची

  • अमेठी से राहुल को प्रत्याशी बनाने की मांग करते हुए कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर। इन्हें समझाकर हटाया

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अंततः इस बार अपने परिवार की पसंदीदा सीट रायबरेली से चुनाव सड़ने जा रहे हैं। इस सीट से उनके परिवार के सदस्य बरसों से लोकसभा चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं तथा अभी सोनिया गांधी वहीं से सांसद हैं। गांधी परिवार के करीबी किशोरीलाल (केएल) शर्मा को अमेठी से उतारा गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सुबह रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवार घोषित कर दिए, क्योंकि वहां नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख आज दोपहर 3 बजे तक ही थी। राहुल और केएल, दोनों ने निर्थारित समय से पहले नामांकन दाखिल भी कर दिया।

“द स्तम्भ” ने गुरुवार रात 12 बजे बता दिया था कि कांग्रेस राहुल गांधी को अमेठी नहीं, रायबरेली से उतारेगी

अमेठी से 1991 में गांधी परिवार की जगह सतीश शर्मा लड़कर जीते थे, अब उतरे किशोरीलाल शर्मा 

रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के लिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका पहुंच गए हैं। गांधी परिवार के वकीलों की टीम तथा करीबी कल रात से ही वहां पहुंचने लगे थे। रायबरेली से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी चुनाव लड़ती थीं। उनके बाद राजीव गांधी ने यहीं से चुनाव लड़ा और सोनिया गांधी भी बरसों से इसी सीट से सांसद हैं। इस बार उनके असमर्थता जताने के बाद ज्यादातर मीडिया  रिपोर्ट्स में यह कयास लगाए जाा रहे थे कि रायबरेली से प्रियंका और अमेठी से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने कल रात फैसला किया कि प्रियंका को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा और राहुल को अमेठी की जगह रायबरेली से उतारा जाएगा। किशोरीलाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया और वे फार्म दाखिल करने के लिए पहुंच भी गए हैं। अमे्ठी से गैर गांधी परिवार से 1991 के बाद किशोरीलाल शर्मा दूसरे प्रत्याशी हैं। तब सतीश शर्मा ने चुनाव लड़ा था और जीते भी थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button