ब्रेकिंग न्यूज… राहुल गांधी अमेठी नहीं, रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे, उनके करीबी देर रात पहुंचे
सूची रात 12 बजे तक नहीं लेकिन उच्चपदस्थ सूत्रों ने दिए संकेत, अमेठी से केएल शर्मा
कांग्रेस के उच्चपदस्थ सूत्रों ने नई दिल्ली में देर रात संकेत दे दिए हैं कि वायनाड से सांसद तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी अमेठी नहीं बल्कि रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल के हर चुनाव में एक्टिव रहनेवाले उनके करीबी देर रात रायबरेली पहुंचने लगे हैं। यही नहीं, नामांकन दाखिले के लिए गांधी परिवार की जो वकील मदद करते हैं, सभी गुरुवार रात रायबरेली पहुंच गए हैं। सोनिया गांधी पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं, इसलिए यह चर्चा पहले से है कि इस सीट से राहुल या प्रियंका में से कोई एक को उतारा जाएगा। उधर, अमेठी से गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले अमेठी के वरिष्ठ नेता केएल (किशोरीलाल) शर्मा को स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारा जा रहा है।
अगले कुछ घंटे में यानी शुक्रवार को सुबह तक कांग्रेस को नामों का ऐलान करना है, क्योंकि रायबरेली और अमेठी दोनों ही सीटों पर नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 3 मई है। रायबरेली राहुल गांधी की दादी तथा आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा है। अभी राहुल की मां सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं। राहुल गांधी ने पिछला लोकसभा चुनाव वायनाड से जीता था, लेकिन अमेठी से हार गए थे। अब तक यह चर्चा है कि राहुल फिर अमेठी से लड़ने वाले हैं और प्रियंका रायबरेली से उतरेंगी। लेकिन देर रात बेहद भरोसेमेंट सूत्रों ने द स्तंभ को बताया कि राहुल को रायबरेली से ही उतारा जा रहा है, प्रियंका के चुनाव लड़ने या सीट के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ।
सोनिया तथा गांधी परिवार के करीबी हैं किशोरीलाल शर्मा
किशोरीलाल शर्मा कांग्रेस के विधायक हैं और उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है। वर्ष 2022 में वे इस बयान को लेकर चर्चा में आए थे कि नेता अभी भाजपा में जा रहे हैं, वे सभी कांग्रेस के ही तैयार किए हुए हैं। अगर उन्हें रायबरेली से टिकट दिया जाता है, तो पार्टी बरसों बाद गैर गांधी परिवार से दूसरे नेता को टिकट देगी। पहली मर्तबा 1991 में पार्टी ने सतीश शर्मा को टिकट दिया था और वे चुनाव जीते थे।