आज की खबर

विधायक देवेंद्र बंगले में, बाहर पुलिस घेरा डालकर बैठ गई…शाम तक विरोध-गतिरोध जारी, हिरासत में लेने की तैयारी?

बलौदाबाजार हिंसाः एसएसपी विजय अग्रवाल बोले- सब कुछ कानून के दायरे में

पिछले करीब चार घंटे से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बंगले में हैं और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस नेता साथ में हैं। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में चार बार नोटिस देने के बाद बलौदाबाजार पुलिस सुबह 11 बजे उनके घर पहुंच गई थी, लेकिन देवेंद्र समर्थकों ने पुलिस को घर में घुसने नहीं दिया है। पुलिस टीम भी बाहर डेरा डालकर बैठ गई है कि बयान लेने के बाद ही रवाना होंगे। इस मामले में विरोध-गतिरोध के बीच पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि देवेंद्र यादव के बयान नहीं देने की दशा में पुलिस उन्हें हिरासत में बलौदाबाजार ले जाने की तैयारी करके आई है। हालांकि एसएसपी विजय अग्रवाल ने तमाम चर्चाओं को मनगढ़ंत ठहराते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में अब तक सब कुछ कानून के दायरे में कर रही है और आगे भी वही करेगी।

बलौदाबाजार हिंसा के मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों से पूछताछ में जो जानकारियां मिली थीं, उस आधार पर पुलिस पिछले एक माह से विधायक देवेंद्र को बुलाकर बयान लेने के लिए चार नोटिस जारी कर चुकी है। इस मामले में कांग्रेस भी देवेंद्र के पक्ष में सामने आ गई है और विधायक को फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। देवेंद्र यादव ने कुछ देर पहले फेसबुक पर बयान जारी कर कहा था कि पुलिस सुबह 11 बजे नहीं बल्कि सुबह 5 बजे से उनके घर के इर्द-गिर्द घेरा डाले हुए है। सुबह 11 बजे बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक देवेंद्र के घर में जाकर बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुट गए हैं और पुलिस को भीतर जाने से रोके रखा है। पुलिस ने भी बलपूर्वक घर में घुसने के बजाय घर के बाहर डेरा डाल दिया है और बयान लेकर ही लौटने पर अड़ी हुई है। शाम 5 बजे तक इस मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ है। देवेंद्र कांग्रेस नेताओं के साथ घर के भीतर हैं। इस बीच, ऐसी अफवाहें उड़ने लगी हैं कि अगर देवेंद्र बयान लेने नहीं जाते हैं, तो बलौदाबाजार पुलिस की टीम दुर्ग पुलिस के साथ बंगले में जाकर देवेंद्र में हिरासत में ले सकती है और फिर बयान के लिए बलौदाबाजार भी ले जा सकती है। हालांकि आला पुलिस अफसर इसे अफवाह ही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस बयान लेने गई है और कोई अन्य निर्देश नहीं मिलने तक वह बयान लेने के लिए वहीं रुकी रहेगी।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button