सांसद बृजमोहन का तीखा वार… कांग्रेस नेता दक्षिण को पर्यटन केंद्र समझते हैं… 5 साल में घूमने आते हैं, हारकर फिर गायब
रायपुर दक्षिण से 8 बार के अपराजेय विधायक तथा भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेताओं भूपेश बघेल, डा. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को एकात्म परिसर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा- कांग्रेस के नेता रायपुर दक्षिण को पर्यटन केंद्र समझते हैं। पांच साल में एक बार नया उम्मीदवार लेकर आते हैं, 10-15 दिन घूमते हैं, फिर हारकर चले जाते हैं। पांच साल में फिर नया उम्मीदवार लेकर लौटते हैं। बृजमोहन ने कहा कि पिछले चुनाव में मेरे सामने महंत रामसुंदर दास को खड़ा कर दिया। सज्जन-संत व्यक्ति के साथ कांग्रेस ने क्या किया, पूरा शहर जानता है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पर भी तीखा वार किया। बृजमोहन ने कहा- पायलट अपना जहाज राजस्थान में नहीं उड़ा सके, अब दक्षिण में आए हैं। यहां भी उनका प्लेन टेकआफ नहीं कर पाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में बृजमोहन के साथ भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के चुनाव संचालक शिवरतन शर्मा, अनुराग अग्रवाल, केदार गुप्ता, डा. अवधेश जैन तथा तीन-चार विधायक भी मौजूद थे।
सांसद बृजमोहन ने इस प्रेस कांफ्रेंस में उन सभी सवालों का करारा जवाब दिया, जिन्हें कांग्रेस दक्षिण में मुद्दा बनाकर उठा रही है। उनसे पूछा गया था कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि दक्षिण से बृजमोहन का मोह क्यों नहीं छूटता। बृजमोहन ने कहा- हां, मुझे रायपुर दक्षिण से मोह है… क्योंकि वह मेरा घर है… घर से मोह स्वाभाविक है… जब तक जिंदा रहूंगा, दक्षिण मेरा घर रहेगा, मै परमानेंट विधायक रहूंगा और दक्षिण के किसी भी व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे 8 बार आशीर्वाद दिया है। बृजमोहन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सुनील सोनी उनसे ज्यादा योग्य हैं, बड़ी खामोशी और सरलता के साथ उन्होंने रायपुर के विकास में योगदान दिया है। रायपुर दक्षिण में भी उसी तरह विकास करते रहेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा विधायक शिवरतन शर्मा ने कालेज के जमाने से सुनील सोनी को शांति से काम करनेवाला बेहद सक्रिय नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि रायपुर में जेल रोड से लेकर केनाल रोड तक… बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर सुनील सोनी ने महापौर रहते हुए बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत के सहयोग से डेवलप किया। बृजमोहन और शिवरतन ने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार है और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार। दोनों ही सरकारें विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। डबल इंजन सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। महतारी वंदन योजना के जरिए मोदी-साय सरकार का माताओं-बहनों को दुलार मिल रहा है। साय सरकार जल्दी ही शहरी पट्टे बांटने वाली है। सुनील सोनी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे, उसके बाद रायपुर दक्षिण क्षेत्र उनके तथा परमानेंट विधायक के रूप में बृजमोहन अग्रवाल के साथ मिलकर विकास के नए सोपान गढ़ने वाला है।