IPS Posting: एडीजी दिपांशु काबरा और आईजी आनंद छाबड़ा समेत चार आईपीएस को मिली जिम्मेदारी
विष्णुदेव साय सरकार ने शनिवार को देर शाम सीनियर आईपीएस अफसरों की महत्वपूर्ण पदस्थापना की है। पूर्व में परिवहन तथा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रहे सीनियर एडीजी दिपांशु काबरा को सरकार बनने के करीब सात माह बाद जिम्मेदारी दी है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुसूचित जाति कल्याण (अजाक) तथा ट्रेनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। दिपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के सभी बड़े जिलों में एसएसपी तथा रेंज में आईजी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसी तरह, प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ रह चुके आईजी डा. आनंद छाबड़ा को आईजी ट्रेनिंग का जिम्मा सौंपा गया है। शनिवार शाम जारी आदेश में एडीजी काबरा और आईजी छाबड़ा के अलावा आईजी ध्रुव गुप्ता और डीआईजी अरविंद कुजूर को भी पोस्टिंग दी गई है। आईजी ध्रुव गुप्ता को सीसीटीएनएस और स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डीआईजी कुजूर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में पदस्थ किया गया है।
एडीजी समेत 4 आईपीएस की पदस्थापना सूची