बचो शेयर ट्रेडिंग सेः रायपुर में सवा 3 करोड़ का फ्राड… बंगाल, दिल्ली, आंध्र, एमपी के ठग साइबर पुलिस के फंदे में
राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग के बहाने साइबर ठग सक्रिय हैं और हफ्ते में ठगी के एक-दो बड़े मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर आईजी अमरेश मिश्रा की ओर से लगातार अलर्ट तो जारी किया ही जा रहा है, अब साइबर पुलिस ने ऐसे ठगों को अन्य राज्यों से गिरफ्तार कर यहां लाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ रुपए या ज्यादा के फ्राड के तीन केस में साइबर पुलिस ने 24 परगना (प. बंगाल), द्वारिका (दिल्ली), विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) और भोपाल (एमपी) से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। चारों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिन खातों में ठगों ने रकम ट्रांसफर करवाई थी, उन्हें सीज कर लिया गया है और रकम रिकवर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के जिन तीन केस में साइबर पुलिस ने कार्रवाई की है, उनमें पहला केस एक महिला ने दर्ज करवाया था। उससे ठगों ने 88 लाख रुपए का फ्राड किया था। साइबर पुलिस ने इस मामले में क्राइम रजिस्टर करने के बाद जांच करते हुए बड़े गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पांच आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए थे, रविवार को साइबर पुलिस 24 परगना से सुमन शील और एमपी से देवराज कुशवाहा को लेकर आई है। इस केस में साइबर पुलिस ने अलग-अलग बैंक खातों में जमा 84 लाख रुपए होल्ड करवा लिए हैं। दूसरा केस तेलीबांधा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें एक युवक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख रुपए ठगे गए थे। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने उत्तरप्रदेश के जगदीश नाम के युवक को द्वारिका की जेजे कालोनी से पकड़ा। रायपुर साइबर पुलिस ने जब उसकी तलाश में यूपी में छापेमारी शुरू की थी, तब से वह छिपकर दिल्ली में रह रहा था। तीसरा केस पंडरी में दर्ज हुआ था, जहां एक व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ रुपए की ठगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। इसकी जांच करते हुए साइबर पुलिस ने बैंक खाता सप्लायर सैयद जानी बासा को गोल्लापुड़ी, विजयवाडा-आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है। सभी जेल भेजे जा चुके हैं।