विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा में 179वें आरोपी, आधी रात रायपुर जेल भेजे गए, 3 दिन बाद फिर होंगे कोर्ट में पेश
भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के केस में आरोपी बनाया है। वे 179वें आरोपी हैं, जिन्हें बलौदाबाजार पुलिस ने इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। विधायक देवेंद्र को शनिवार को आधी रात पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। बलौदाबाजार से विधायक देवेंद्र को रात में ही रायपुर लाया गया। सेंट्रल जेल के बाहर भी उनके समर्थक इकट्ठा थे। संविधान की किताब हाथ में लिए देवेंद्र ने जेल में जाने से पहले समर्थकों से कहा कि मजबूती से लड़ाई लड़नी है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जेल में दाखिल कर दिया। तीन दिन बाद, 20 अगस्त को देवेंद्र को फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, कांग्रेस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है।
गंभीर धाराएं लगाई गई हैं देवेंद्र यादव पर
विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार कोतवाली में दर्ज केस में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तारी की गई है। देवेंद्र के उस केस में सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 501(1), 505(1)(B), 501(1)(C), 109, 120बी, 147,148,149,186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 तथा सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा चलेगा। बलौदाबाजार हिंसा में देवेंद्र को मिलाकर 179 आरोपी हो गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अब तक किसी को नहीं मिली है जमानत
बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तारी का सिलसिला पिछले एक माह से चल रहा है। अब तक एक भी आरोपी को इस केस में जमानत नहीं मिली है। सरकार की तरफ से बयान आया है कि विधायक देवेंद्र को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे। बलौदाबाजार पुलिस ने अधिकृत तौर पर कहा है कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।
पहले विपक्षी विधायक, जिनकी हुई गिरफ्तारी
देवेंद्र यादव भाजपा सरकार के काम संभालने के बाद 8 माह में विपक्ष के पहले विधायक हैं, जिन्हें किसी केस में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी और ईओडब्लू ने घोटालों से जुड़े केस में विधायक और पूर्व विधायकों के खिलाफ महीनों से केस दर्ज कर रखा है। लेकिन उनसे अब तक कई दौर की पूछताछ ही हुई है, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। खुद देवेंद्र यादव भी एक केस में आरोपी बनाए गए हैं और एजेंसी उन्हें कई बार बयान के लिए भी बुला चुकी है।