मूणत के नेतृत्व में गुढ़ियारी से निकली विशाल कांवड़ यात्रा…रिमझिम फुहारों के बीच सीएम साय, डा. रमन और बृजमोहन भी चले कांवड़ लेकर
रायपुर पश्चिम के दिग्गज विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में गुढ़ियारी के मारुति मंगलम भवन से रिमझिम फुहारों के बीच विशाल कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा में मूणत तथा हजारों शिवभक्तों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा मंत्री टंकराम वर्मा भी कांवड़ लेकर चले हैं। कांवड़ यात्रा में बाबा भोलेनाथ के भक्तों में अपूर्व उत्साह छलक रहा है। कांवड़ यात्रा में रायपुर पश्चिम के साथ-साथ पूरे शहर से शिवभक्त तथा भाजपा के नेता-कार्यकर्ता कांवड़ लेकर चल रहे हैं। बाबा भोलेनाथ की इस कांवड़ यात्रा में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
सीएम साय, डा. रमन शामिल हुए पूजा-अर्चना में
कांवड़ यात्रा की शुरुआत सुबह करीब साढ़े 10 बजे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई है, जिसमें सीएम साय और डा. रमन भी शामिल हुए। अभी यात्रा गुढ़ियारी इलाके से गुजर रही है। सड़क पर जहां तक नजर जा रही है, हजारों की तादाद में कांवड़िए नजर आ रहे हैं। सभी गुढ़ियारी से 12 किमी पैदल महादेवघाट जाने के लिए निकले हैं और शाम तक पहुंचेंगे। बाबा हटकेश्वनाथ के अनन्य भक्त पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ हजारों शिवभक्त महादेवघाट मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
जगह-जगह पुष्पवर्षा और भंडारे, अपूर्व उत्साह
राजेश मूणत हर साल कांवड़ यात्रा निकालते हैं और इस बार यात्रा का स्वरूप भव्य तथा विशाल है। सीएम साय और डा. रमन सिंह के साथ मूणत ने पूजा अर्चना के बाद यात्रा शुरू की है। कांवड़ियों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की जा रही है। बाबा महाकाल के शहर उज्जैन से लेकर उत्तरप्रदेश तक के डमरूधारी तथा यूपी से ही आई अघोरी नर्तकों की टोलियां कांवड़ यात्रा का प्रमुख आकर्षण हैं। संबलपुर के बाहुबलि कटप्पा के वेश में संगीत दस के साथ छत्तीसगढ़ के पंथी, आदिवासी और राउत नाचा की नर्तक टोलियों ने भी विशाल कांवड़ यात्रा को भव्यता प्रदान की है। बाबा भोलेनाथ की चलित झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कांवड़ यात्रा मारुति मंगलम भवन से पड़ाव, शुक्रवारी बाजार और रामनगर होती हुई तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखेनगर , अश्वनी नगर मुख्य मार्ग से रायपुरा होते हुए महादेवघाट जा रही है।
सीएम साय ने प्रदेश की समृद्धि की कामना की
कांवड़ यात्रा में मौजूद साय ने उपस्थित शिवभक्तों से कहा कि सावन मास में ही मुझे बाबा भोरमदेव के दर्शन करने का अवसर मिला। यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला अवसर था। हमने कवर्धा में कांवड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की। पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों का उत्साह छलक रहा था। मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं।