घायल मंत्री रामविचार की अस्पताल से छुट्टी… 24 घंटे के भीतर मंत्री राजवाड़े के काफिले की कारें टकराईं, सभी सेफ
शुक्रवार को सिमगा-बेमेतरा के बीच सड़क हादसे में घायल मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण अस्पताल से शनिवार शाम छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. संदीप दवे ने मंत्री रामविचार की स्थिति बेहतर बताई। उनकी अस्पताल से छुट्टी को 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि रविवार को अंबिकापुर-रामानुजगंड नेशनल हाईवे पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की चार कारें टकरा गईं। हादसा सामने से आ रहे एक ट्रक के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। इस हादसे में मंत्री राजवाड़े समेत एक-दो लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन सभी सुरक्षित बताए गए हैं।
अंबिकापुर से आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री राजवाड़े कुसमी में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से रामानुजगंज की ओर जा रही थीं।काफिला दोपहर में निकला था। कुछ देर बाद राजपुर से 4 किमी पहले चरगढ़ गांव के पास काफिला एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया। इस वजह से काफिले में सबसे आगे चल रही कार ने ब्रेक लगाया। पीछे मंत्री की कार उससे टकराई और फिर पीछे की दो और कारें भिड़ गईं। इस टक्कर से मंत्री राजवाड़े समेत एक-दो लोगों को मामूली चोट आई पर चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद काफिले को पुलिस सीधे राजपुर रेस्ट हाउस पहुंची। रेस्ट हाउस में मंत्री तथा घायलों की मरहम-पट्टी की गई। मंत्री समेत सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं। इसके बाद रेस्ट हाउस से काफिला फिर कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गया।