एनसीसी कैडेट्स के पराक्रम और प्रदर्शन से मै भी काफी जोश में… सीएम साय के ये कहते ही तालियों से गूंज उठा पुलिस ग्राउंड
राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में 76वें एनसीसी दिवस समारोह को सीएम विष्णुदेव साय ने संबोधित करते हुए जैसे ही यह कहा कि एनसीसी कैडेट्स के पराक्रम और प्रदर्शन में मुझमें जोश भर दिया है, तो पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा। सीएम साय ने एनसीसी के कैडेट्स से कहा कि आज आपने ने शानदार परेड की, एरोमॉडलिंग और घुड़सवारी का, सेक्शन अटैक में पराक्रम का प्रदर्शन किया। इससे मैं भी जोश से भर गया हूं। आपके बीच जब भी आता हूं, नई ऊर्जा से भर जाता हूं।सीएम साय ने सभी को 76वें एनसीसी दिवस की बधाई भी दी।
सीएम साय ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर जब हमारे कैडेट लौटे थे, तब भी आपसे मुलाकात हुई थी। गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के कैडेट्स को कर्तव्य पथ पर परेड करते देखकर सुखद एहसास होता है। हमारे कैडेट विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेटों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जब तिरंगे को सलामी देते हैं, तो हर छत्तीसगढ़िया गर्व से भर उठता है। अलग-अलग भाषा और अलग-अलग क्षेत्रों के होने के बावजूद हम सभी में राष्ट्रप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। एनसीसी इसी राष्ट्र प्रेम को सींचता है, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है। सीएम साय ने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं को अनुशासन सिखाता है, उनके चरित्र का निर्माण करता है। एनसीसी का ध्येय वाक्य ही है- ‘एकता और अनुशासन’। एनसीसी हमारे युवाओं को सेना और अन्य सुरक्षा बलों में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करता है।