आज की खबर

मीनल की शुरुआत छात्र राजनीति से… स्कूल-कालेजों में डिबेट में कमाया था नाम… निगम में नेता प्रतिपक्ष, सक्रियता का ईनाम

भारतीय जनता पार्टी से राजधानी रायपुर के लिए मेयर की उम्मीदवार घोषित की गई मीनल चौबे को उनकी लगातार सक्रियता का ईनाम दिया है। नगर निगम की इस कार्यकारिणी में नेता प्रतिपक्ष रहीं मीनल चौबे तीन बार की पार्षद हैं। उनका वार्ड रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में है, जहां से उन्होंने लगातार अच्छे वोटों से चुनाव जीता है। छात्र जीवन से राजनीति में आईं मीनल चौबे को स्कूल-कालेजों में होने वाली डिबेट स्पर्धाओं में रायपुर के लोग अच्छी वक्ता के रूप में पहचानने लगे थे और राजनीति में आने के बाद यही हुनर उनके काम आया है। नगरीय निकाय चुनावों में जब रायपुर मेयर का पद महिला अनारक्षित घोषित किया गया था, तभी से चर्चा थी कि मीनल यहां से सशक्त दावेदार हो सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी से पहले ही यह संदेश उभरकर आए थे कि उन महिलाओं को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी, जो खुद पार्टी की राजनीति में सक्रिय हैं। मीनल रायपुर में लगातार पार्षद रहने के साथ-साथ पार्टी के इस क्राइटेरिया में भी उपयुक्त थीं, इसीलिए टिकट पर मंथन के दौरान रायपुर महापौर पद के लिए मीनल की उम्मीदवारी पर सभी नेताओं ने सहमति जताई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button