आज की खबर

भाजपा ने रायपुर के वार्डों में घोषित किए प्रत्याशी… मृत्युंजय, प्रफुल्ल, बंसल के नाम नहीं… सूर्यकांत-सरिता दुबे रिपीट, देखिए लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की घोषणा में बढ़त बनाए रखते हुए राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों के टिकट घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने अधिकांश वार्डों में नए लोगों को मौका देकर चौंकाया है। भले ही सूर्यकांत राठौर और सरिता दुबे को रिपीट किया गया, लेकिन लिस्ट में पार्टी के सीनियर पार्षद मृत्युंजय दुबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और अमर बंसल के नाम नहीं हैं। पूर्व पार्षद जो रिजर्वेशन की वजह से वार्ड बदलकर टिकट मांग रहे थे, अधिकांश को नाकामी हाथ लगी है। मुस्लिम बहुल वार्डों में पार्टी ने एक भी पिछला प्रत्याशी रिपीट नहीं किया है, नए लोगों को मौका दिया गया है। एक-दो वार्डों में पार्टी ने भाजपा नेताओं की रिश्तेदार महिलाओं को भी मौका दिया है, लेकिन ऐसे मामले भी ज्यादा नहीं है। सभी टिकट रिजर्वेशन के आधार पर दिए गए हैं। रायपुर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने राजधानी के वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों की सूची रविवार की शाम जारी की है।

वार्डों के अनुसार भाजपा प्रत्याशियों की सूची

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button