आज की खबर

The Stambh Breaking : भाजपा ने रायपुर से मीनल चौबे को उतारा… दुर्ग, राजनांदगांव बिलासपुर समेत सभी निगमों के अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित… 47 नगरपालिका अध्यक्ष उम्मीदवारों की भी सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर में महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया है। मीनल पिछले दो दशक से भाजपा की राजनीति में सक्रिय रही हैं और पार्षद से लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष तक की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से ही उन्हें रायपुर में भाजपा की ओर से सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा था। इसके अलावा भाजपा ने सभी नगर निगमों में सक्रिय पार्टी नेताओं को ही अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, बिलासपुर से पूजा विधानी, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, अंबिकापुर से मंजूषा भगत और चिरमिरी से रामनरेश राय को महापौर पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

इससे पहले, पार्टी ने रविवार को सुबह प्रदेश की 47 नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सभी उम्मीदवार आरक्षण के अनुरूप घोषित किए गए हैं। इस तरह, पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी की घोषणा के मामले में महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है। जानकारों के मुताबिक भाजपा के लगभग सभी उम्मीदवारों की सूची तैयार है और रविवार को ही घोषित कर दी जाएगी।

नगरपालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों की सूची देखिए

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button