आज की खबर

छत्तीसगढ़ में कई बड़ी कंपनियां लगाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए… सीएम साय के बुलावे पर इन्वेस्टर्स मीट में पहुंचे कई दिग्गज उद्योगपति

छत्तीसगढ़ के लिए नई दिल्ली में सोमवार को बड़ा घटनाक्रम ये हुआ कि सीएम विष्णुदेव साय तथा सरकार के बुलावे पर देश के कई उद्योगपति इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में पहुंचे और छत्तीसगढ़ में 15 हजार करोड़ रुपए से कई बड़ी इंडस्ट्री खोलने पर सहमति जता दी। उद्योगपतियों ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को इंडस्ट्री लगाने के लिए बेहद अनुकूल बताया, तो सीएम साय ने भी बस्तर समेत कुछ जगह और रियायतों की घोषणा कर दी। इनमें पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा, जिससे 100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। टेलिपरफॉर्मेंस के सीओओ आशीष जौहरी ने 300 करोड़ का निवेश कर छत्तीसगढ़ में बैक ऑफिस सेंटर स्थापित करने का प्लान साझा कियाी। माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल निर्माण में 100 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसी तरह, वरुण बेवरेजेज के सीईओ कमलेश जैन ने पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट में 250 करोड़ रुपए लगाने का प्रपोजल दिया। टीडब्ल्यूआई ग्रुप के पुरुषोत्तम और उत्तम सिंघल ने 1650 करोड़ के निवेश पर सहमति जताई, जिससे 1000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता ने 250 करोड़ रुपए के निवेश और 1000 नौकरियों की योजना साझा की है। रिन्यू पावर लिमिटेड के सुमंत सिन्हा ने भी पंप स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में 11,500 करोड़ रुपए लगाने की इच्छा जताई है।

इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में आए उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है। नई औद्योगिक नीति से उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ-साथ सिंगल-विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा, खनन, और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल किए गए हैं। डिजिटल सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से सभी स्वीकृतियां और लाइसेंस प्राप्त करना आसान हो गया है। उद्योग विभाग द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए अधिकतम 3 स्तर और अधिकतम 7 दिनों की समय सीमा सुनिश्चित की गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों के लिए रेडी और विकसित प्लॉट आवेदन के 60 दिनों के भीतर सुनिश्चित कर रही है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के अलावा छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और उद्योग सचिव रजत कुमार समेत प्रमुख अफसर मौजूद थे।

बस्तर क्षेत्र में निवेश पर विशेष प्रोत्साहन

सीएम साय ने उद्योगपतियों को बताया कि बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कोर सेक्टर की स्टील इकाइयों और अन्य उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है। आयरन ओर पर 50% और कोयले पर 100% रॉयल्टी की छूट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही, उद्योगों द्वारा चुकाए गए रॉयल्टी और राज्य को मिलने वाले सेस की प्रतिपूर्ति 15 वर्षों तक की जाएगी। नियानार में 118 एकड़ का नया औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button