महतारी वंदन में फर्जीवाड़े पर साय सरकार सख्त… आंगनबाड़ी वर्कर बर्खास्त, प्रोजेक्ट अफसर-सुपरवाइजर सस्पेंड… जिला अफसर को नोटिस

बस्तर जिले के तालूर में महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपए हर महीने सन्नी लियोनी के नाम से बनाए गए नकली बैंक खाते में जाने के फर्जीवाड़े को सीएम विष्णुदेव साय ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर फर्जीवाड़ा करनेवाले युवक वीरेंद्र कुमार जोशी को कल देर रात अरेस्ट कर लिया गया था। सोमवार की शाम जांच-पड़ताल के बाद तालूर की आंगनबाड़ी वर्कर वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया। प्रोजेक्ट अफसर ज्योति मथरानी और सुपरवाइजर प्रभा नेताम को लापरवाही में सस्पेंड किया गया है, वहीं तत्कालीन जिला कार्यक्रम अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। बताते हैं कि सीएम साय ने महतारी वंदन योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत की है, इस आधार पर बस्तर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था कि महतारी वंदन योजना की राशि सन्नी लियोनी के खाते में जमा हो रही है। अफसरों के मुताबिक सन्नी के बैंक खाते में महतारी वंदन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, बल्कि वीरेंद्र जोशी नाम के युवक ने फेक फार्म तथा आईडी के जरिए अपने खाते में राशि ली है। वस्तुतः युवक ने आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर की वर्कर के माध्यम से सन्नी लिओनी के नाम से आवेदन किया। उस आवेदन में अपना आधार नंबर तथा अपने बैंक खाते की जानकारी डाली गयी है। इस आवेदन का परीक्षण ग्राम प्रभारी/वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की समिति को करना था, जो नहीं किया गया। इसके बाद पोर्टल में अंकित दस्तावेज़ो का द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना था, फिर इसे परियोजना अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाना था। जांच में यह बात सामने आई कि आंगनबाड़ी वर्कर दरअसल आरोपी वीरेंद्र जोशी की पड़ोसी थी, इसलिए उसने फार्म जांचे बिना पोर्टल पर इसे रजिस्टर कर दिया। सुपरवाइजर ने भी परीक्षण किए बिना सत्यापन किया। यही वजह थी कि फर्जी नाम वाले हितग्राही को उनके द्वारा दिए गए आधार नबंर से लिंक स्टेट बैंक के खाते में डीबीटी के रूप में राशि का भुगतान हुआ है।
इस प्र्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने की कार्यवाही की गयी है। पर्यवेक्षक श्रीमती प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी सुश्री ज्योति मथरानी को निलंबित करने की कार्यवाही की गयी है तथा तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। साथ ही, फर्जीवाड़ा करनेवाले युवक वीरेन्द्र को शासन से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका बैंक खाता होल्ड किया गया है और जितनी राशि उसके खाते में गई, उसकी वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।