चुनाव से ठीक पहले रायपुर के पार्षदों को 6-6 लाख रुपए… 14 निगम, 48 पालिका, 104 नगर पंचायतों को 66 करोड़ रु. पार्षद निधि जारी

सबसे पहले यह स्पष्ट करना जरूरी है कि पार्षद निधि के तौर पर जारी की गई राशि पार्षद के बैंक अकाउंट में नहीं जाएगी, बल्कि वे इस निधि से अपने वार्ड में अपनी मर्जी से विकास के कार्य करवा सकेंगे। अब, समाचार ये है कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के 166 नगरीय निकायों के पार्षदों के लिए 66 करोड़ 6 लाख रुपए की पार्षद निधि जारी कर दी है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने 14 नगर निगमों के पार्षदों के लिए 21 करोड़ 96 लाख रुपए, 48 नगरपालिकाओं के लिए 20 करोड़ 70 लाख रुपए और 104 नगर पंचायतों के लिए 23 करोड़ 40 लाख रुपए पार्षद निधि के तौर पर मंगलवार को जारी करवाए हैं। पार्षद निधि का उपयोग अपने वार्डों के आवश्यक कार्यों को पूरा करने में कर सकेंगे। इससे पहले जुलाई में इन तमाम निकायों के पार्षदों के लिए 65 करोड़ 72 लाख रुपए बतौर पार्षद निधि जारी किए गए थे। इस तरह, 2024-25 की पूरी पार्षद निधि जारी कर दी गई है। बता दें कि रायपुर समेत 14 नगर निगमों में सभी पार्षदों को एक साल में पार्षद निधि के तौर पर 6 लाख रुपए, नगर पालिकाओं में साढ़े 4 लाख रुपए और नगर पंचायतों में 3 लाख रुपए का प्रावधान है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने नगरीय निकायों को इस निधि का उपयोग पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ करने को कहा है। साथ ही सभी कार्यों का क्रियान्वयन वार्डों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पार्षदों की अनुशंसा से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पार्षद निधि से कराए जाने वाले सभी कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।