आज की खबर

तीर्थ-पर्यटन स्थलों पर सौर हाईमास्ट लाइटें लगेंगी, शुरुआत बलौदाबाजार से… क्रिकेट स्टेडियम में वीर नारायण सिंह प्रतिमा भी

छत्तीसगढ़ में सभी तीर्थ और पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक जगहों पर आप बिजली से चलने वाली ऊंची-ऊंची हाईमास्ट लााइटें देखते हैं, पर अब छत्तीसगढ़ सरकार नई पहल करने जा रही है। तीर्थ-पर्यटल स्थलों पर जल्दी ही ऐसी हाई मास्ट लाइटें नजर आएंगी, जो सोलर ऊर्जा से चलेंगी और रौशनी भी उतनी रहेगी, जितनी अभी है। इस प्रयोग की शुरुआत बलौदाबाजार जिले से की जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने वीर नारायण सिंह की धरती सोनाखान से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए यह घोषणा की। इससे पहले, जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान को याद किया और कहा कि शहीद की एक प्रतिमा नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी लगाई जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले में 23 तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर 40 सोरल हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इनमें सिंहासनपाट मंदिर केशला सोनाडीह, कबीरसंत समागम आश्रम चंगोरीपुरी, मावली माता मंदिर सिंगारपुर, महामाया मंदिर तरेंगा, दुमनाथ मंदिर रामपुर, सिध्दखोल वॉटरफॉल, अचानकपुर देव हिल्स् नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी, तुरतुरिया, वीरनारायण सिंह सोनाखान, जैतखाम गिरौदपुरी धाम, तुरतुरिया मातागढ, सिध्द बाबा बालसमुद, दामाखेडा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी, खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल हैं। क्रेडा को सभी लाइटें लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

इससे पहले, सीएम साय मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह की 167 वी पुण्यतिथि पर रायपुर से लेकर बालोद तक हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इतिहास में वही याद रखे जाते हैं, जो कठिन परिस्थिति में अपने लोगों के साथ खड़े होते हैं।  मुझे इस बात की खुशी है कि शहीद वीरनारायण सिंह ने भूख के खिलाफ जो संघर्ष छेड़ा था, उसे छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी रखा है। देश को खाद्य सुरक्षा का सबसे बढ़िया माडल छत्तीसगढ़ ने दिया है। बालोद के राजाराव पठार कर्रेझर में आदिवासी समाज के विराट वीर मेला में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम साय ने नवा रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शहीद की प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button