ठंड देर से पर जोर से… सरगुजा-बिलासपुर में पारा 10 डिग्री या कम… सारंगढ़ में बच्चों के मार्निंग स्कूल अब 8.30 से

छत्तीसगढ़ के लोगों को दिसंबर यानी अगहन जैसे कड़ी सर्दी के महीने में भी ठंड का इंतजार करना पड़ा, जो अब खत्म होने वाला है। ठंड की लहर सरगुजा संभाग में दाखिल होते ही बिलासपुर संभाग की सीमाओं को छू रही है। यहां रात का तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे चला गया है। जशपुर, मैनपाट, अमरकंटक, चिल्फी तथा इस तरह के जंगल-पहाड़ों में रात का तापमान 6 से 8 डिग्री तक पहुंच रहा है। रायपुर संभाग का औसत तापमान 15 डिग्री या कुछ ऊपर भी है, लेकिन बुधवार रात इसके 13 डिग्री तक उतर जाने के आसार हैं। दुर्ग में पारा और भी नीचे जा सकता है। राजधानी रायपुर समेत रायपुर-दुर्ग संभागों में भी पारा आज, मंगलवार रात से ही कुछ कम होने लगेगा। बुधवार की रात तापमान 13 डिग्री और आउटर में 12 डिग्री के आसपास रह सकता है, यानी अच्छी ठंड शुरू हो जाएगी। बिलासपुर से लगे रायपुर संभाग के ग्रामीण इलाकों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है और सुबह धुंध नजर आने लगी है। इसका असर ये हुआ है कि संभाग में सबसे पहले सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में मार्निंग स्कूलों की टाइमिंग डेढ़ घंटा आगे बढ़ा दी गई है। सारंगढ़ कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जो स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे लग रहे थे, ठंड की वजह से अब साढ़े 8 बजे से लगेंगे। जाहिर है, उनके वजह से दोपहर के स्कूल का टाइम भी डेढ़ घंटा बढ़ाया गया है। दो पाली वाले हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक लगेंगे, प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे से तथा एक पाली के स्कूल सुबह 10 बजे से लगाए जाएंगे। स्कूल टाइमिंग इसीलिए चेंज की गई, ताकि ठंड के कारण बच्चों को सुबह दिक्कत न हो और माता-पिता को भी बच्चों को स्कूल भेजने में थोड़ी राहत रहे।