आज की खबर

बीजापुर में फिर मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर… ग्रैनेड लांचर, इंसास जैसे आटोमेटिक वैपन मिले… सीएम साय ने फोर्स को सराहा

बीजापुर में माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले गंगालूर इलाके में फोर्स ने एक बार फिर नक्सलियों को घेरकर बड़ा प्रहार किया है। शनिवार को सुबह हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं, जिनके शव मिल गए हैं। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकी गई है और फोर्स को विश्वास है कि मुठभेड़ में लगभग इतने ही और नक्सलियों को मार गिराया गया है। वर्दीधारी नक्सलियों के शवों के साथ फोर्स ने ग्रैनेड लांचर और इंसास समेत कई आटोमेटिक राइफलें और हथियार बरामद किए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों के हौसले की सराहना की और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 2026 तक बस्तर को नक्सलमुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर सरेंडर करने तथा पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की है।

आला पुलिस अफसरों ने बताया कि फोर्स को सूचना मिली थी कि गंगालूर के पास जंगलों में नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादी मौजूद हैं। इस सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ के लगभग 400 जवान सर्चिंग में निकले। शनिवार, 1 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे फोर्स का नक्सलियों का सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। फोर्स के ताबड़तोड़ हमले के कारण नक्सली भागने लगे। इस दौरान कई जगह मुठभेड़ें होती रहीं। शाम तक इलाके की सर्चिंग में 8 वर्दीधारी नक्सलियों के शव और हथियार मिल गए। कल सुबह और सर्चिंग की जाएगी तथा नक्सलियों के शवों को बीजापुर लाया जाएगा। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई, लेकिन फोर्स का अनुमान है कि मारे गए नक्सलियों में पश्चिम बस्तर डिवीजन का बड़ा कमांडर भी हो सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button