आज की खबर

पीडब्लूडी में बड़ा बदलाव… ईएनसी बनाए गए विजय भतपहरी… पिपरी के रिटायर होने के बाद सीनियॉरिटी का लाभ

छत्तीसगढ़ शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) में विजय कुमार भतपहरी को नया इंजीनियर इन चीफ (एएनसी) नियुक्त किया है। वे केके पिपरी की जगह लेंगे, जो कल रात 31 जनवरी को रिटायर हो गए। पिपरी की सेवावृद्धि की भी चर्चाएँ थीं, जो ग़लत साबित हुईं।

नए ईएनसी भतपहरी अभी पीडब्लूडी विभाग के ओएसडी हैं और पूर्व में ईएनसी रह चुके हैं। पिपरी के रिटायर होने के बाद वे सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें मौला दिया गया है। इस आशय का आदेश शनिवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। भतपहरी नए ईएनसी का चार्ज अगले वर्किंग डे पर संभाल लेंगे, ऐसा सूत्रों का कहना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button