आज की खबर

भाजपा का घोषणापत्र 3 फ़रवरी को… अमर अग्रवाल समिति ने लगाई मोहर… रियायतें नहीं बल्कि विकास पर फोकस

नगरीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार रात करीब 3 घंटे के मंथन के बाद अपने घोषणापत्र पर मोहर लगा दी है। संकेत मिले हैं कि घोषणापत्र में रियायतें देने की बात नहीं है। यह पूरी तरह शहरों में विकास से जुड़ी योजनाओं पर आधारित होगा। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और चंद्रशेखर साहू की मौजूदगी में फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया गया। संयोजक अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प और सीएम विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्र के विकास के इस दस्तावेज में प्रदेश वासियों के महत्वपूर्ण सुझाव संकलित किए गए हैं। घोषणा पत्र समिति को आम लोगों की और से व्हाट्सएप से 1115, ई-मेल से 310 और क्यूआर स्कैनर से 2086 सुझाव प्राप्त हुए हैं। घोषणा पत्र सीएम साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की उपस्थिति में दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जारी किया जाएगा। आज हुई घोषणापत्र समिति की फाइनल बैठक में विधायक मोतीलाल साहू, राकेश सेन, राकेश पांडेय, पूर्व महापौर अंबिका यदु, सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्रही मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button