सरकार का जनादेश परब… सीएम साय ने कहा- हमारा सुशासन ही रामराज… कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया पर हमने जीता विश्वास

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार को 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने जा रहा है। सरकार ने अपने एक साल के कामकाज को जनादेश परब (पर्व) के रूप में लोगों के बीच ले जाने का फैसला किया है। जनादेश परब की पूर्व संध्या पर जनता के नाम संदेश में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने प्रदेश में सुशासन स्थापित करने में पूरी ताकत लगाई है। सुशासन को ही रामराज कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के धोखे से जनता आहत थी। उस जख्म को मिटाने तथा सरकार पर आम लोगों का भरोसा कायम रखने पर हम मेहनत कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटियां दी थीं, उन्हें पूरा करने का काम कर रहे हैं। इसी के दम पर हम लोगों का भरोसा जीतने में भी कामयाब हो रहे हैं।
सीएम साय ने अपने संदेश में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का एक साल का कामकाज जनता के सामने रखा। गुरुवार को उन्होंने राजधानी में भीड़भड़ी प्रेस कांफ्रेंस में एक वर्ष के कार्यों पर आधारित जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड नाम से काफी टेबल बुक का विमोचन भी किया और कहा कि सुशासन के एक साल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है। अपने संदेश में सीएम साय ने कहा कि पुराणों में जिस रामराज कहा गया है, हम उसे ही सुशासन कहते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने सारे वायदों से मुकरते हुए प्रदेश की जनता को धोखा दिया। उसी जख्म पर हमने मलहम लगाया है और जनता का विश्वास कायम किया है। उसी दिशा में पूरी मेहनत की जा रही है। सीएम साय ने कहा कि पिछले एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश में सड़क से लेकर रेल और हवाई सुविधाओं तक का विस्तार किया है। युवाओं का भरोसा जीतने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता स्थापित की है। पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ पीएससी में घोटाला किया था, लेकिन हमने पूरी पारदर्शिता के साथ पीएससी आयोजित की। जिन्होंने मेहनत की थी, परीक्षा में वे कामयाब हुए, इस तरह युवाओं का भाजपा सरकार पर भरोसा बढ़ा है।
सीएम साय ने अपने संदेश में नक्सलवाद का उल्लेख करते हुएछ कहा कि पिछले एक साल में हमने इस समस्या पर कड़ा प्रहार किया है। बस्तर को डबल इंजन सरकार जल्दी ही नक्सलवाद से मुक्त करने जा रही है। साथ-साथ हम बस्तर के विकार के प्रति भी कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में जनजातीय समुदाय के विकास के साथ-साथ उनकी संस्कृति का भी मान रखा है। किसानों से 31 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदने तथा प्रति एकड़ 21 एकड़ धान लेने का वादा हम निभा रहे हैं। सीएम साय ने कहा कि हमारा पहला साल छत्तीसगढ़ की जनता की सहभागित और विश्वास के प्रति समर्पित रहा है। हमने बीते 12 माह में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियां और छत्तीसगढ़ के विकास के उनके सपने को हमने पूरा किया है। हम सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की साय सरकार नए सोपान तय करेगी, यह उम्मीद है।