आज की खबर

अबूझमाड़ में फोर्स को फिर कामयाबी… 7 नक्सली ढेर जिनमें एक कमांडर… सीएम साय बोले- खात्मे तक चलेगा आपरेशन

अबूझमाड़ में नारायपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर फोर्स ने गुरुवार को सुबह माओवादियों को उन्हीं के ठिकाने पर फिर घेरा है। करीब 5 घंटे चलने के बाद मुठभेड़ दोपहर में खत्म हो गई है। सर्चिंग में फोर्स को अलग-अलग जगह सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिल गए हैं। और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई गई है। एक नक्सली के शव के पास आटोमेटिल राइफल मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कमांडर होगा। नक्सलियों के शवों को नारायणपुर लाए जाने की सूचना है, हालांकि जानकारों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से दंतेवाड़ा कुछ नजदीक है, इशलिए नक्सलयों के शव वहां भी ले जाए जा सकते हैं। इधर, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि नक्सलियों के खात्मे तक बस्तर में माओवादियों के उन्मूलन का अभियान जारी रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना कल फोर्स को मिली थी। ड्रोन वगैरह से इसकी पोजीशन वेरिफाई कर ली गई थी। उसी इलाके में डीआरजी, सीआरपीएफ तथा एसटीएफ के 400 से ज्यादा जवानों की मौजूदगी थी, जिन्होंने यह आपरेशन किया। बुधवार को रातभर घेरा डालने के बाद गुरुवार को सुबह फोर्स नजदीक पहुंची, तब नक्सलिओं ने फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने जोरदार जवाबी फायरिंग की। रुक-रुककर गोलीबारी दोपहर 12.45 बजे तक चलने की सूचना है। इसके बाद बचे हुए नक्सली भाग निकलने में सफल हुए। सर्चिंग में फोर्स को इस खबर के लिखे जाने तक नक्सलियों के 7 शव मिल चुके हैं। शवों के पास से हथियार भी मिले हैं। जहां नक्सलियों का कैंप था, वहां भी खोजबीन चल रही है और गोला-बारूद मिलने की सुूचना आ रही है। अबूझमाड़ कं जंगल जो कभी नक्सलियों का गढ़ माने जाते थे, वहां फोर्स का पिछले यह तीन-चार महीने में छठवां बड़ा आपरेशन है और अब तक छोटी-बड़ी मुठभेड़ों को मिलाकर अबूझमाड़ में ही 70 से ज्यादा नक्सलिियों को फोर्स ने मार गिराया है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस कामयाबी को फोर्स के हौसले और साहस का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार दो साल में बस्तर के बड़े इलाके को नक्सलमुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है। नक्सलियों के खात्मे तक यह अभियान जारी रहेगा।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button