डा लाल उमेद सिंह रायपुर के नए एसपी… डा. संतोष सिंह अच्छे कार्यकाल के बाद पीएचक्यू में… रात में साय सरकार ने बदले दो एसपी

कई जिलों में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके तथा वर्तमान में सीएम सिक्योरिटी के एसपी आईपीएस डा. लाल उमेद सिंह पर भरोसा जताते हुए सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी के जिले रायपुर का एसपी बनाया है। बुधवार को देर शाम जारी आदेश में सरकार ने रायपुर और कोरिया के एसपी बदले हैं। रायपुर में नशे के खिलाफ निजात अभियान तथा कई बड़ी वारदातों में मुलजिमों को पकड़ने में कामयाब रहे मौजूदा रायपुर एसएसपी आईपीएस डा. संतोष सिंह को सरकार ने पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है। सरकार ने दो एसपी बदले हैं। इसी तरह, आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का नया एसपी बनाया गया है। वे आईपीएस सूरज सिंह परिहार की जगह लेंगे, जिन्हें अब बालोद में धनोरा बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, राज्य पुलिस सेवा अफसर तथा माना बटालियन के कमांडेंट हरीश राठौर को डा. लाल उमेद की जगह एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया है।
रायपुर के नए एसपी डा. लाल उमेद सिंह रायपुर में कुछ साल पहले एसपी सिटी भी रह चुके हैं। इस लिहाज से वे राजधानी के लिए नए नहीं हैं। राजधानी में काफी समय तक काम करने के बाद अच्छी छवि के साथ अलग-अलग जिलों में एसपी बनाए गए डा. लाल उमेद को शांत लेकिन गंभीर पुलिस अफसर माना जाता है। सीएम सिक्योरिटी में अच्छे कामकाज को देखते हुए उन्हें रायपुर एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक रायपुर एसएसपी रहे डा. संतोष सिंह भी शांत और गंभीर अफसर माने जा रहे। उनके संक्षिप्त कार्यकाल में राजधानी पुलिस ने बड़ी वारदातों, खासकर गैंगस्टर्स को कुचलने में बड़ा रोल अदा किया। यहां तक कि झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को भी पुलिस यहां तक ले आई। आईपीएस संतोष सिंह को नशे के खिलाफ निजात अभियान में भी बड़ी सफलताएं मिलीं। वे अब पीएचक्यू में एआईजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।