आज की खबर

Good News: अब 19 डेंटिस्ट को सीएम साय की पहल पर सरकारी नौकरी… 10 मेडिकल अफसरों की भी संविदा… देखिए किसे कहां किया पदस्थ

अच्छी खबर ये है कि सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर सरकार ने डेंटिस्ट की डिग्री (बीडीएस-एमडीएस) वाले डाक्टरों को अस्पतालों में संविदा पर सरकारी नौकरी देने की शुरुआत कर दी है। सोमवार को 19 डेंटिस्ट को संविदा नियुक्ति का आदेश जारी करते हुए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में पदस्थ भी कर दिया गया है। इसके अलावा 10 मेडिकल आफिसर्स को भी संविदा नियुक्ति दी गई है। सरकार ने एक एनेस्थेटिस्ट और एक पैधालिजस्ट की पोस्टिंग भी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सीएम साय की पहल पर सभी की नियुक्ति और पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एक साल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 800 से ज्यादा मेडिकल अफसर और स्टाफ को नियुक्ति दी गई है।

सोमवार को जारी आदेश में एनस्थेटिस्ट डॉ अजीत कुमार को एसएचसी पत्थलगांव तथा पैथोलॉजिस्ट  डॉ अनुभव वर्मा को बिलासपुर जिला अस्पताल में पोस्ट किया गया है। 10 मेडिकल अफसरों में डॉ. राकेश कुमार खोब्रागढ़े को दोरनापाल-सुकमा, डॉ. अभयजीत गोलदार को पेण्ड्रा, डॉ. दीपाली मरकाम को कांकेर, डॉ. शुभम पाण्डेय को मुंगेली, डॉ. प्रदीप कुमार पाण्डेय को सरगांव-मुंगेली, डॉ. तस्नीम फातिमा को धमधा- दुर्ग, डॉ आकाक्षा कोरेटी को जिला अस्पताल  दुर्ग, डॉ अब्दुर राजिक खान को रायपुर, डॉ. अर्जुन सिंह बंजारे को रायपुर और डॉ. संवेग दिनकर को जिला अस्पताल कालीबाड़ी -रायपुर में पदस्थ किया गया है।

इसी तरह, 19 डेंटल डाक्टर्स में डॉ सुबुही को दुर्ग, डॉ. नेहा मिश्रा को दुर्ग, डॉ. प्रसना सोनी को दुर्ग, डॉ प्रीतिका साहू को दुर्ग, डॉ दीपा तिवारी को सहसपुर लोहारा, डॉ रंजना दान को बलरामपुर, डॉ ऋषि राज को मुंगेली, डॉ सी. नाग को गरियाबंद, डॉ. अरूणिमा चौहान को रायगढ़, डॉ. परमेश्वर पात्र को कोण्डागांव, डॉ. श्रद्धा को पलारी, डॉ. मधु राठौर को सक्ती, डॉ हेम सिंह को रायगढ़, डॉ प्रज्ञा लोधी को मंदिर हसौद, डॉ वसुंधरा कश्यप को जांजगीर-चांपा, डॉ मालविका मसीह को तखतपुर, डॉ. लीना को अंबागढ़-चौकी, डॉ. रश्मि को कांकेर, डॉ रणजीत खाण्डे को मानपुर के सरकारी अस्पतालों में संविदा नियुक्ति दी गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button