आज की खबर

खूंखार नक्सल कमांडरों के गांव गुंडम पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह व सीएम साय… खुले में चौपाल लगाकर बोले- नक्सलवाद सिमटा, यहां सालभर में सड़क-बिजली-अस्पताल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को दोपहर बीजापुर के उस गुंडम गांव में सीएम विष्णुदेव साय के साथ पहुंच गए, जो खूंखार नक्सल कमांडरों दामोदर, विकास, सुजाता और हिड़मा का कोर एरिया है। समझिए कि गृहमंत्री शाह और सीएम साय ने उस इलाके में दो घंटे बिताए, जहां नक्सलियों की मर्जी के बगैर कोई आ-जा नहीं सकता है। गृहमंत्री शाह वहां केवल गए ही नहीं, बल्कि खुले में चौपाल लगाई और ग्रामीण से एक घंटे तक बातचीत भी की।

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सीमा पर बसे इस गांव में अब तक जाने का साहस कोई नहीं कर पाया था। गुंडम में सरकार ने सुरक्षा के भरपूर इंतजाम किए हुए थे। यहां महुए के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर गृहमंत्री शाह ने ग्रामीणों से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी  की पहल पर हमने माओवादी आतंक को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। आज नक्सलवाद छोटे से दायरे में सिमटकर रह गया है। उन्होंने गुंडम के ग्रामीणों के आश्वस्त किया कि एक साल के भीतर इस गांव में सड़क, बिजली, स्कूल, अस्पताल और पीने के पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

केंद्रीय गृहमंत्री के गुंडम गांव के इस प्रवास को फोर्स भी साहसिक कोशिश मान रही है। गृहमंत्री शाह ने गुंडम के ग्रामीणों से खुलकर बात की और उन्हें बताया कि माओवादी आतंक से मुक्त कराने के लिए बस्तर में दर्जनों सुरक्षा कैम्प हैं। गुंडम के नजदीक कैम्प में अस्पताल की सुविधा भी है। ग्रामीणों का वहां निशुल्क इलाज होगा, इसलिए वे जाने में संकोच न करें और झाड़-फूंक के भरोसे न रहें। गृहमंत्री शाह ने गुंडम की प्राथमिक शाला का अवलोकन भी किया। बच्चों से पढ़ाई के बारे में बात की और उनसे कहा कि नियमित स्कूल जाएं। अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें और मुख्यधारा में शामिल हों। बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे, क्योंकि शिक्षा से ही समाधान निकलेगा। गृहमंत्री शाह ने गुंडम में मौजूद बीजापुर कलेक्टर को निर्देश दिए कि इलाके में जनसुविधा शिविर लगाए जाएं। वहां ग्रामीणों के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज बनवाए जाएं। गांववालों से गृहमंत्री शाह ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता जरूर खोलें और पासबुक अपने पास रखें। गृहमंत्री शाह के प्रवास के दौरान सीएम साय के अलावा डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button