आज की खबर

डिप्टी रेंजर को टक्कर मारी, कम चोटें आईं तो रिवर्स कर कुचल डाला, ड्राइवर गिरफ्तार

धरमजयगढ़ में गुरुवार रात डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की सड़क हादसे में मौत की जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि वह हादसा नहीं था, बल्कि निर्ममता से की गई हत्या का मामला था। डिप्टी रेंजर की हत्या में पुलिस ने वहीं के एक ड्राइवर बसंत यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर को शक था कि उसकी पत्नी से डिप्टी रेंजर का संबंध है। इस मामले थानों के चक्कर लगाकर थक गया, तब उसने डिप्टी रेंजर की हत्या की साजिश रची। गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाइक से जा रहे तिवारी को बोलेरो से जोरदार टक्कर मारी और आगे बढ़ा। साइड मिलर से देखा कि तिवारी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, तब उसने स्पीड से गाड़ी रिवर्स की और दोबारा कुचला। फिर वह गाड़ी लेकर भाग निकला। डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात वाहन से डिप्टी रेंजर की हादसे में मौत का केस दर्ज किया। कैमरे खंगाले तो टक्कर मारने वाली बोलेरो सीजी 13 यूई 0377 का पता चला। पुलिस ने इस आधार पर बोलेरो के ड्राइवर बसंत यादव का पता लगाया और उसे घर से हिरासत में लिया गया। उससे हादसे के बारे में पूछताछ की गई, तब उसने खुलासा किया कि हादसा नहीं बल्कि उसने हत्या की है। बसंत ने वजह बताई कि उसकी पत्नी भी वन विभाग में काम करती है। उसे शक था कि डिप्टी रेंजर का उससे संबंध है। बसंत ने बताया कि वह अफसर पर कार्रवाई का आवेदन लेकर थाने गया था, लेकिन पुलिस ने ये कहकर लौटा दिया कि इसमें अपराध नहीं बनता। तब उसने तैश में आकर डिप्टी रेंजर तिवारी को अपनी जीप से रौंद डाला। पुलिस ने ड्राइवर बसंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button