आज की खबर

ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेस का धरना, भूपेश की चेतावनी- कमजोर केंद्र सरकार गिरेगी, फिर हर अफसर-छापों की जांच

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का राजधानी में पचपेड़ीनाका के पास केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। एआईसीसी के निर्देश पर देश के हर राज्य के बाहर ईडी दफ्तरों के सामने कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और सत्यनारायण शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद हैं। भूपेश और बैज ने ईडी पर संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।

पूर्व सीएम भूपेश ने ईडी के साथ-साथ सीबीआई और आईटी के अफसरों को अलर्ट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बैसाखियों पर टिकी हुई है, कभी भी गिर जाएगी। इसके बाद इंडिया सरकार बनी तो राजनैतिक कार्रवाइयों में हिस्सा लेने वाले हर अफसर और हर छापे को जांच के दायरे में लेकर कार्रवाई होगी। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के अपने हैंडल पर पोस्ट भी की है। पूर्व सीएम भूपेश ने तीन दिन पहले प्रदेश के पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को भी चेतावनी दी थी कि सरकारें आती-जाती हैं, इसलिए वे ऐसे काम नहीं करें जिनकी वजह से बाद में नजर मिलाने में दिक्कत हो।

ईडी दफ्तर के सामने चल रहे धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने इस आरोप को दोहराया कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर देशभर में राजनैतिक कार्रवाइयां कर रही है। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसजन धरना देकर ईडी को चेतावनी देना चाहती है कि वह अपनी संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन मत करे। कांग्रेस लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करके जांच एजेंसी को आईना दिखायेगी। मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का अनुषांगिक संगठन बना कर रख दिया है। विपक्ष को परेशान करने का षड़यंत्र ईडी का मुख्य काम बन गया है। धरने में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी केंद्रीय एजेंसियों को राजनैतिक कार्रवाइयों के प्रति आगाह किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button