छत्तीसगढ़ के लिए 4 नए रेल प्रोजेक्ट लेकर सीएम साय कल दिल्ली से लौटेंगे
गृहमंत्री अमित शाह को विजन-2047 का अपडेट दिया, रेलमंत्री व श्रममंत्री से भी मिले
केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ में 4 नई तथा बड़ी रेल परियोजनाओं पर काम जल्दी शुरू होने वाला है। बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय सुबह दिल्ली गए थे और वहां से रेलवे के इन प्रोजेक्ट्स को लेकर गुरुवार को रायपुर लौट आएंगे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चल रहे काम तथा नक्सल उन्मूलन की दिशा में प्रदेश सरकार और फोर्स के प्रयासों से अवगत करवाया। दिल्ली प्रवास में सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे।
सीएम साय बुधवार की शाम दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर पहुंचे और उनके साथ छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए जा रहे विजन डाक्यूमेंट पर विस्तार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री शाह को सीएम ने यह भी बताया कि राज्य में माओवादियों के सप्लाई और फंडिंग नेटवर्क किस तरह फैला था और उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किस तरह की जा रही है। इससे पहले सीएम साय केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिले। रेलमंत्री ने उन्हें बताया कि जिन परियोजनाओं की बात आप कर रहे हैं, सभी पर वर्किंग शुरू की जा रही है। पहला रेल प्रोजेक्ट खरसिया से नवा रायपुर होकर परमलकसा, दूसरा अंबिकापुर से बरवाडीह, तीसरा रावघाट से जगदलपुर और चौथा पत्थलगांव से लोहरदगा तक नई रेलवे लाइन बिठाने का है। रेलमंत्री वैष्णव ने सीएम साय को बताया कि सभी का डीपीआर जल्दी ही फाइनल हो जाएगा। इससे पहले,, सीएम साय ने केंद्रीय रोजगार एवं श्रममंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के लिए रोजगार के नए मौके जनरेट करनेवाली योजनाएं मांगी।
श्रम मंत्री से मांगे ईएसआईसी अस्पताल
केंद्रीय रेलमंत्री से मिलने के बाद सीएम साय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के निवास पर पहुंचे। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने हैं। बातचीत के दौरान यह फाइनल किया गया कि इन सभी मुद्दों पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजेगी।