आज की खबर

पद्मविभूषण तीजन बाई को सीएम साय ने इलाज के लिए भेजे 5 लाख रुपए… स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल चेक तथा डाक्टरों की टीम लेकर गए

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर पंडवानी की छत्तीसगढ़ की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई काफी बीमार हैं और मीडिया में खबरें आई थीं कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि बेहतर इलाज करवा सकें। सीएम विष्णुदेव साय ने इन खबरों को संवेदनशीलता से लेते हुए उन्हें इलाज के लिए 5 लाख रुपए की मदद भेजी है। मदद का चेक तथा डाक्टरों की टीम लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल तीजन बाई के गनियारी (जिला-दुर्ग) पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण तीजन बाई और परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्हें सीएम साय की ओर से भेजा गया 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। परिजनों ने एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी रखी। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने सीएम साय से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया। यह भी कहा कि सरकार की ओर से तीजन बाई को इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

सीएम साय ने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की पहचान पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। तीजन बाई के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है, जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करेगी। उनसे मिलने गए स्वास्थ्य मंत्री ने तीजन बाई को सीएम साय की ओर से भेजी गई शॉल और श्रीफल भी भेंट किए। इस दौरान दुर्ग के अफसर तथा कुछ विधायक भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button