आज की खबर
अंबिकापुर की पहली फ्लाइट रायपुर से गुरुवार को सुबह 11 बजे… रींवा से छोटा सा विमान माना पहुंचा, यही जाएगा… सीएम साय करवाएंगे टेकआफ

छत्तीसगढ़ के लिए अहम खबर यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर एयरपोर्ट का लोकार्पण करते हुए यहां से जल्दी ही नियमित विमान सेवा चालू करने की उम्मीद जताई थी, वह समय आ गया है। गुरुवार, 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे माना एयरपोर्ट से रायपुर से अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर फ्लाइट उड़ान भरेगी। सीएम विष्णुदेव साय रायपुर-अंबिकापुर विमानसेवा की शुरुआत करने सुबह पौने 11 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके 10 मिनट बाद पैसेंजर्स को लेकर यह विमान अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगा। इस फ्लाइट के लिए एटीआर से भी छोटा (तकरीबन 15 सीटर) विमान बुधवार की शाम रींवा से रायपुर पहुंच गया है और एयरपोर्ट पर पार्क है। पैसेंजर्स कितने मिलेंगे, यह साफ नहीं है इसलिए फिलहाल यही छोटा विमान चलेगा। जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक रोजाना सुबह 11 बजे रायपुर से फ्लाइट अंबिकापुर के लिए टेकआफ करेगी। वहां से बिलासपुर आएगी, फिर वापस रायपुर आकर रात में यहीं पार्क होगी।
बता दें कि केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा शुरू की जा रही है। फिलहाल बताया गया है कि इसका टिकट कम रहेगा। अभी रायपुर और अंबिकापुर के बीच ट्रेन तथा बस कनेक्टिविटी है। रेगुलर फ्लाइट से कोई भी व्यक्ति रायपुर से अंबिकापुर जाकर एक ही दिन में लौट सकता है। विमान अंबिकापुर में कितने समय तक रुका रहेगा, यह साफ नहीं है। लेकिन अफसरों का कहना है कि अगर इस विमान का तीन-चार घंटे तक अंबिकापुर में हाल्ट रहता है, तो इससे जाने वाले व्यक्ति को अंबिकापुर में अपने काम के लिए तीन घंटे मिल जाएंगे, जो पर्याप्त हैं। इस तरह, कोई भी पैसेंजर सुबह अंबिकापुर जाकर इसी विमान से बिलासपुर होते हुए रात तक रायपुर लौट सकता है। फिलहाल सड़क या ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर की ओवरनाइट जर्नी है, यानी वहां जाना-आना दो दिन से कम का हो ही नहीं सकता। बहरहाल, सीएम साय 19 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10.45 बजे से 11.10 बजे तक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रहेंगे। विमानसेवा शुरू होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के वे मुख्य अतिथि होंगे।