आज की खबर

बाबा घासीदास मंदिर के लिए लालपुरधाम को 50 लाख रुपए… सीएम साय ने लोरमी में नालंदा परिसर-अमरटापू धाम के सौंदर्यीकरण की घोषणा की

समूचे छत्तीसगढ़ में बुधवार, 18 दिसंबर को सतनामी समाज के गुरु बाबा घासीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सीएम विष्णुदेव साय बाबा घासीदास जयंती पर अलग-अलग जगह हुए आयोजनों में शामिल हुए और कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने मुंगेली में लालपुरधाम के बाबा घासीदास मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए 50 लाख रुपए मंजुूर किए। इसी मंच से उन्होंने लोरमी में नालंदा परिसर बनाने का ऐलान भी किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मोतिमपुर-अमरटापू धाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सीएम साय ने लालपुरधाम में बाबा की प्रतिमा के चरणों पर फूल चढ़ाए। बाबा की जयंती पर वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि वे बाबा घासीदास के संदेशों को अपनाकर चल रहे हैं। राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास के बाबा घासीदास के मूलमंत्रों के साथ आगे बढ़ रही है।

सीएम साय ने लालपुरधाम में बाबा घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर बाबा के मंदिर के जीर्णाेद्धार के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। यही नहीं, सीएम साय ने लोरमी में नालंदा परिसर के निर्माण का भी ऐलान किया। सीएम साय सहित अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सतनामी कल्याण समिति के सदस्यों ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सीएम साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा ने ऊंच-नीच, भेद-भाव और छूआछूत का प्रबल विरोध किया। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी सांसद निधि से लालपुरधाम के विकास के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला समेत वहां के गणमान्य नागरिकों में कोमल गिरी गोस्वामी और फणीश्वर पाटले भी उपस्थित थे।

सीएम साय मुंगेली जिले के मोतिमपुर-अमरटापू धाम में आयोजित एक दिवसीय गुरु पर्व मेले में भी पहुंचे तथा मंदिर में जाकर बाबा घासीदास की पूजा-अर्चना की। उन्होंने उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन करते हुए बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जिले के ग्राम कंतेली में नवीन महाविद्यालय खोलने और मोतिमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की घोषणा की। इसके साथ सीएम साय ने उन्होंने मोतिमपुर-अमरटापू धाम के सौंदर्यीकरण का भी आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button