आज की खबर

नारायणपुर में 40 लाख के ईनामी 11 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर… सीएम साय बोले- अगले साल मार्च तक खात्मे के लिए तत्पर

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल रहे नारायणपुर में 40 लाख रुपए के इनामी 11 हार्डकोर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें सात महिलाएं और चार पुरुष नक्सली हैं। इनमें दो नक्सली बड़े कैडर (डीबीसीएम) वाले हैं।  सीएम विष्णुदेव साय ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि बस्तर में कैंसर रूपी नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। इसके कुचक्र में फंसे लोग अब पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है। पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा तय है। बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार, नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन लोगों ने नक्सल विचारधारा से क्षुब्ध होकर तथा छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। साथ ही, ये समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं। इससे पुलिस को नक्सल विरोधी अभियानों में भी सफलता मिलेगी, क्योंकि सरेंडर करनेवाले सभी लोग सक्रिय नक्सली थे। एसपी ने यह भी बताया कि सरेंडर करनेवालों में दो नक्सली जिले तथा बाहर कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button