आज की खबर

कोरबा में भाजपा बागी ने जीता सभापति चुनाव… अधिकृत प्रत्याशी थर्ड, निर्दलीय सेकंड

कोरबा में शनिवार को नगर निगम की पहली आमसभा हुई और इसी में भारतीय जनता पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा है। पार्टी ने सभापति के लिए पार्षद हितानंद अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया था। इसके विरोध में युवा पार्षद नूतन ठाकुर ने बगावत की और सभापति के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। एक निर्दलीय अब्दुल रहमान ने भी पर्चा भर दिया। सभापति के लिए मतदान में भाजपा प्रत्याशी हितानंद को करारी हार का सामना करना पड़ा। उसे सिर्फ 13 वोट मिले। उससे ज्यादा 17 वोट निर्दलीय रहमान को मिल गए। जबकि बागी नूतन ठाकुर ने 33 वोट हासिल करके चुनाव जीत लिया। पार्टी के एक वर्ग में हितानंद को प्रत्याशी बनाए जाने का दबी जुबान में विरोध भी है और कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

कोरबा निगम सभापति पद के लिए भाजपा प्रत्याशी का नाम रायपुर से गया था। पार्टी के सिस्टम के मुताबिक चुनाव के पहले पार्षद दल की बैठक में हितानंद को सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित करने का दावा किया गया, लेकिन सर्वसम्मति की पांच मिनट में धज्जियां उड़ गईं, जब भाजपा पार्षदों के भारी समर्थन के साथ नूतन ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया। जिला संगठन ने मनाने की नाकाम कोशिशें की। कोरबा के भाजपा पार्षद कहते रहे कि किसी भी स्थिति में स्काईलैब को सभापति नहीं बनने देंगे। नतीजे आए तो यही हुआ। बागी नूतन ठाकुर 33 वोट हासिल कर विजयी रहे, निर्दलीय रहमान को 17 वोट और हितानंद को 13 वोट मिले। बता दें कि कोरबा निगम में महापौर भी भाजपा की हैं और पार्षदों में भी पार्टी का भारी बहुमत है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button