आज की खबर

सीएम साय ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग… बस्तर में जवानों के हौसले को किया नमन… बस्तर में नक्सल सफाए और विकास पर प्रतिबद्धता दोहराई

अबूझमाड़ में नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा पर फोर्स के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों की पूरी कंपनी के सफाए के बाद के हालात पर मंथन करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने देर रात सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग बुलवा ली। इस मीटिंग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और  डीजीपी अशोक जुनेजा समेत पुलिस और शासन के आला अफसर तथा सीएम के सचिव पी दयानंद और राहुल भगत भी मौजूद थे। सीएम ने अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़ के ताजा हालात की जानकारी ली तथा फोर्स के अदम्य हौसले को नमन करते हुए जवानों के साहस की जमकर सराहना की। बता दें कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सलियों के शव मिलने की बात आ गई है। हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें दर्जनभर आटोमेटिक गन्स भी हैं, जिनसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक से अधिक नक्सली कमांडर भी मारे गए हैं।

सीएम साय शुक्रवार को दिनभर बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित जिलों में कई योजनाओं की शुरुआत करने के बाद शनिवार को देर शाम रायपुर लौटे और मीटिंग बुलवा ली। हाई लेवल मीटिंग में शामिल अफसरों ने संकेत दिए कि सीएम साय ने बैठक में नक्सलियों के सफाए के साथ-साथ बस्तर में विकास की रफ्तार तेज करने के मामले में मोदी-साय सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उन्होंने सरेंडर पालिसी पर भी मंथन किया और इसके तहत ज्यादा से ज्यादा नक्सलियों के सरेंडर पर जोर देने के निर्देश दिए। सूत्रों ने बताया कि बैठक रात करीब 10 बजे शुरू होकर साढ़े 11 बजे तक चली है। बैठक में नियम नेल्लानार तथा अन्य योजनाओं पर भी बात हुई है, जिससे बस्तर में भीतरी इलाकों तक विकास पहुंचे तथा वहां रहनेवालों को बेहतर जनसुविधाएं मिल सकें। यहां बता दें कि सीएम साय ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में 167 करोड़ और बीजापुर के लिए 265 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया है। ये सभी कार्य सीधे जनसुविधाएं जैसे सड़कें, पीने का पानी, बिजली तथा शिक्षा सुविधाओं के विस्तार से जुड़े हुए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button