आज की खबर

राष्ट्रीय वन खेलों में छत्तीसगढ़ 12वीं बार नेशनल चैंपियन… ओलंपियन मनु भाकर और डा. रमन ने दी ट्राफी… केरल रनरअप और एमपी थर्ड

राष्ट्री वन खेलकूद में 11 बार चैंपियन रह चुके छत्तीसगढ़ के वन खिलाड़ियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं बार नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। छत्तीसगढ़ को 97 गोल्ड मैडल मिले। रनर अप केरल और तीसरे नंबर पर एमपी को भी इतने ही गोल्ड मैडलों पर संतोष करना पड़ा। ओलिंपिक में देश की ओर से निशानेबाजी में अब तक का पहला मैडल जीतने वाले मनु भाकर तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर तथा पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर राज्यपाल रामेन डेका ने वीडियो संदेश से तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे वनमंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। छत्तीसगढ़ के वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव ने सफल आयोजन के लिए सीएम विष्णुदेव साय तथा मंत्री कश्यप का उनके मार्गदर्शन के लिए आभार जताया है। समारोह में शामिल उत्तराखंड के वनमंत्री सुबोध उनियाल ने घोषणा की कि अगले राष्ट्रीय वन खेल उत्तराखंड में होंगे।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और 97 गोल्ड, 44 सिल्वर, 33 कांस्य पदक के साथ कुल 731 प्वाइंट्स लेकर सारे रिकार्ड तोड़ते हुए ओवरआल चैंपियंस ट्राफी अपने नाम पर की। दूसरे स्थान पर केरल ने 38 गोल्ड, 37 सिल्वर, और 27 ब्रांच के साथ 389 प्वाइंट्स प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। मध्यप्रदेश के वन खिलाड़ी 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 26 कांस्य पदक के साथ 363 प्वाइंट्स प्राप्त करते हुए तीसरे स्थान पर रहे। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अहम होता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे वन मंत्री केदार कश्यप ने आयोजन की सफलता के लिए वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। नोडल अफसर आईएफएस शालिनी रैना ने उत्तराखंड के वनमंत्री सुबोध उनियाल को प्रतियोगिता के ध्वज को सौंपा। बता दें कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है और यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता वनों के संरक्षण पर आधारित है और इसमें वनरक्षक से लेकर आईएफएस अफसरों ने भी हिस्सा लिया।

खिलाड़ियों ने मेजबानी की प्रशंसा कीः राव

समारोह में वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने कहा कि सीएम विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में इस खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है। विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने खेल भावना और मेजबानी की प्रशंसा की है। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की संस्कृति, परम्परा और स्थानीय गीत-संगीत से प्रतिभागियों को रूबरू कराया गया। राज्य की संस्कृति और खान-पान की विशेषताएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

सिंगर सुवर्णा तिवारी ने दी शानदार प्रस्तुति

समारोह में बॉलीवुड सिंगर सुवर्णा तिवारी के गीतों ने समां बांधा। इसके अलावा सुप्रसिद्ध बस्तर बैंड और छत्तीसगढ़ की लोकगाथा लोरिक चन्दा की शानदार प्रस्तुति दी गई। समापन समारोह में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, एसीएस वन ऋचा शर्मा, केन्द्रीय महानिरीक्षक, केबी सिंह, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button