पूरा साल “अटल निर्माण वर्ष”… इस दौरान प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े काम… सीएम साय समेत भाजपा ने अटलजी को याद किया

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ में उन्हें याद किया। सीएम विष्णुदेव साय राजधानी में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और अवंति विहार कालोनी में हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने अटलजी के योगदान तथा छत्तीसगढ़ को लेकर उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा कीं। सीएम साय ने दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस पूरे वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाने जा रही है। इस दौरान राज्यभर में अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) से जुड़े बड़े काम किए जाएंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुए कार्यक्रम में स्पीकर डा. रमन सिंह समेत कई भाजपा विधायक और नेता शामिल हुए। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुए कार्यक्रम के तुरंत बाद सीएम साय जशपुर रवाना हो गए। आज वे जशपुर में ही रुकेंगे।
अटलजी की जन्मशताब्दी पर प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को नमन किया। सीएम साय तथा स्पीकर डा. रमन सिंह समेत सभी वक्ताओं ने कहा कि अटलजी मां भारती की प्रतिष्ठा के लिए आजीवन समर्पित रहे। उन्होंने सुशासन का मंत्र दिया, आज हम उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले, राजधानी रायपुर के अवंति विहार चौक पर सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम साय तथा नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया। सीएम साय ने कहा कि अटल जी के सपनों को साकार करते हुए ही छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा भी थे। सीएम साय ने सुबह सबसे पहले सीएम हाउस में अटलजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि अटलजी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था, जिसे भाजपा सरकार विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही है।