आज की खबर

रायपुर दक्षिण… बृजमोहन चुनाव में उतरे और प्रबंधन पर मंथन शुरू… कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशी चुनने की कवायद

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा और कांग्रेस, दोनों में कवायद तेज हो गई है। अंतर इतना है कि भाजपा फिलहाल सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित करके थोड़ा आगे निकलती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस ने रविवार को प्रत्याशी चुनने के लिए प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाकर मंथन किया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सुनील सोनी को टिकट दिए जाने का स्वागत करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया है, तो बृजमोहन सीधे इलेक्शन मैनेजमेंट और प्रचार स्ट्रैटजी बनाने में ही जुट गए हैं। दक्षिण से 8 बार के विधायक तथा अब सांसद बृजमोहन ने राजेश मूणत समेत शहर के विधायकों और संगठन से जिला अध्यक्ष जयंती पटेल को बुलाकर हाई लेवल मीटिंग कर ली है। इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल तथा नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की मौजूदगी में हुई चुनाव समिति की बैठक में संभावित प्रत्याशियों पर मंथन किया है और बताते हैं कि पैनल के लिए दो-तीन नामों पर सहमति बना ली गई है।

भाजपा उम्मीदवार पूर्व सांसद सुनील सोनी के साथ सांसद बृजमोहन ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत,  चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा भी शामिल हुए। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के मंडल और वार्ड में सक्रिय पार्टी संगठन की सक्रियता को लेकर चर्चा की गई और बूथ स्तर पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति का आंकलन किया गया। सांसद बृजमोहन ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए मंडल, वार्ड और बूथ स्तर पर बैठक का फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार 21 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे एकात्म परिसर में एक बैठक भी बुलाई गई है जिसमे आगे की रणनीति पर चर्चा तथा कार्ययोजना तय होगी।

कांग्रेस ने उम्मीदवारी पर शुरू किया मंथन

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिये कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में हुई. जिसमें रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी चयन पर विचार विमर्श किया गया। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बैठक मेें प्रदेश अध्यक्ष बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के अलावा छत्तीसगढ़ प्रभारी एसए सम्पत कुमार, ताम्रध्वज साहू, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, जयसिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा समेत संगठन के कई नेता उपस्थित थे। बैठक में कितने नामों पर चर्चा हुई, अभी यह बात बाहर नहीं आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button