आज की खबर

अंबिकापुर एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन… रायपुर की उड़ान से शुरुआत… सीएम साय ने जताया आभार

अंबिकापुर की दरिमा हवाई पट्टी अब 72 पैसेंजर्स और दो एटीआर विमानों के लायक सुविधा के साथ अब महामाया एयरपोर्ट के नाम से जाने जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम 5 बजे सरगुजा संभाग के लाखों लोगों को महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए पूरे सरगुजा के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के एयरपोर्ट में विकसित की जा रही आधुनिक से आधुनिक सुविधाएं अब दुनिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। शनिवार को उद्घाटन के साथ एयरपोर्ट आए एटीआर विमान का पानी की धार से परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। पहले ही दिन महामाया एयरपोर्ट से कई शहरों को जोड़ने वाली अलग-अलग दिन का फ्लाइट शिड्यूल भी जारी कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर को एयरपोर्ट देने पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरगुजा में इस नए एयरपोर्ट से विकास के साथ रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। राज्यपाल रामेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट से इस अंचल में विकास के नये आयाम खुलेंगे।

सरगुजा जुड़ेगा विकास की मुख्धारा सेः सीएम साय

अंबिकापुर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर राज्यपाल डेका और सीएम साय के अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू समेत प्रदेश के कई सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि महामाया एयरपोर्ट भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत डेवलप किया गया है। 365 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट को डेवलप करने में 80 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं तथा यहां 72 सीटर विमान लैंड (एटीआर) लैंड कर सकते हैं। इस एयरपोर्ट से हफ्ते में अलग-अलग दिन दिल्ली, कोलकाता, रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट प्रस्तावित है। सीएम साय ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन सरगुजा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इससे आदिवासी समुदाय और दूरदराज के क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी।

कई बड़े शहरों के लिए फ्लाइट प्रस्तावित

महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर से रविवार को पहली फ्लाइट रायपुर आ रही है। इसके अलावा कई और शहरों के लिए फ्लाइट प्रस्तावित हैं। शिड्यूल के मुताबिक सोमवार को अंबिकापुर-बिलासपुर उड़ान, शुक्रवार को दिल्ली-जबलपुर-जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली उड़ान, मंगलवार और गुरुवार को अंबिकापुर-कोलकाता-बिलासपुर-कोलकाता उड़ान, मंगलवार और गुरुवार को अंबिकापुर-दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली उड़ान, बुधवार को अंबिकापुर से दिल्ली-बिलासपुर-जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली उड़ान, शनिवार को अंबिकापुर-दिल्ली-बिलासपुर-जबलपुर-बिलासपुर-दिल्ली उड़ान तथा रविवार को अंबिकापुर-दिल्ली-जगदलपुर-बिलासपुर-जगदलपुर-दिल्ली उड़ान प्रस्तावित है। हालांकि फायदा तभी मिलेगा, जब इस शिड्यूल का नियमित तौर पर पालन किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button