आज की खबर

राजेश मूणत के प्रस्ताव पर समता-चौबे कालोनी की भीतरी सड़कों पर चढ़ेगा डामर… डिप्टी सीएम साव ने पीडब्लूडी से भेजे 3 करोड़ रु, मूणत ने जताया आभार

रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा के धाकड़ विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत के प्रस्ताव पर राज्य शासन के पीडब्लूडी महकमे ने समता कालोनी और चौबे कालोनी सहित स्वामी आत्मानंद वार्ड की सभी अंदरूनी सड़कों पर डामरीकरण करवाने का फैसला किया है। वार्ड में इतने बड़े पैमाने पर भीतरी सड़कों का एक साथ डामरीकरण पहली बार हो रहा है। वरिष्ठ विधायक मूणत ने गुरुवार को इन कार्यों का भूमिपूजन किया और बताया कि डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस प्रस्ताव को सीधे ही स्वीकार करते हुए 2 करोड़ 94 लाख रुपए का फंड भेज दिया है। मूणत ने इसके लिए डिप्टी सीएम साव का आभार जताया है।

वार्ड के लोगों का कहना है कि यहां की भीतरी सड़कें 10-10 साल पुरानी हैं और कुछ तो इतनी जर्जर हैं कि यह पता ही नहीं चल पाता कि कच्ची सड़क है या पक्की। पूर्व मंत्री मूणत का कहना है कि पूरे वार्ड की भीतरी सड़कें बनने से कोने-कोने में रहने वाले लोगों को सुविधा होगी और पक्की सड़कों से जीवन में भी आसानी होगी। वार्ड में हुए भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में यहां के निवासी तथा पार्षद समेत भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्हें संबोधित करते हुए मूणत ने कहा कि किसी भी एक वार्ड की सभी सड़कों यानी पूरे कायाकल्प के लिए पीडब्लूडी की ओर से यह बड़ा फंड दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय विकास के लिए फंड की कमी नहीं आने दे रही है। रायपुर पश्चिम के वार्डों के विकास के लिए जिस तरह साय सरकार ने अलग-अलग मदों में फंड भिजवाया है, उसके लिए पश्चिम के वार्डवासी सीएम साय के भी आभारी हैं।

बता दें कि राजेश मूणत के विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम में डेढ़ दर्जन से ज्यादा वार्ड हैं। वरिष्ठ विधायक ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद से वार्डों में विकास का सिलसिला शुरू कर दिया था और लगभग सभी वार्डों में बुनियादी जरूरतों के लिए फंड उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवाया गया, या पूरा किया जा चुका है। इस बार मूणत ने अपने वार्डों के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प पर भी फोकस किया है, ताकि इन स्कूलों के बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं मिल सकें। गुढ़ियारी में सरकारी कालेज बिल्डिंग मूणत ने ही सेंक्शन करवाई है। यहां काम शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button