विधानसभा सत्र कल से शुक्रवार तक… विधायकों के 814 प्रश्न, 140 ध्यानाकर्षण… स्पीकर डा. रमन बोले- चर्चा में भाग लेना फायदेमंद

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह शुक्रवार तक चलेगा, हालांकि बीच में एक दिन अवकाश की वजह से सत्र 4 दिन का होगा। इस सत्र के लिए विधायकों की ओर से 814 सवाल लगाए गए हैं, जिनमें 420 तारांकित प्रश्न हैं। 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी आएंगे। विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा की चर्चा में भाग लेना विपक्ष के लिए एक अवसर है। विपक्ष इस दौरान सत्तापक्ष से सवाल पूछ सकता है। इसीलिए विपक्ष के लिए फायदेमंद होता है कि वह चर्चा में भाग ले।
विधानसभा सत्र के दौरान सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने आक्रामक रहने का फैसला किया है। इस सत्र के दौरान भी कांग्रेस के सदस्य कानून व्यवस्था पर हमला करेंगे, साथ ही धान खरीदी पर भी सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। शनिवार रात नवा रायपुर के सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक भी हुई। इसमें विपक्ष के आक्रमण से निपटने की रणनीति भी तय की गई। बहरहाल, चार दिन के छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान चार विधेयक पेश किए जाएंगे। बहुमत के आधार पर उन्हें कानून का दर्जा मिल सकता है। इसके अतिरिक्त चार अशासकीय संकल्प भी पेश किए जाने वाले हैं। संकेत मिले हैं कि झीरम घाटी न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट इसी सत्र में सदन के पटल पर रखी जा सकती है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता वाले इस आयोग ने 4 हजार पन्नों की यह जांच रिपोर्ट कुछ अरसा पहले राजभवन में पेश कर दी थी।