छत्तीसगढ़ पुलिस की ऐसी तारीफ पहली बार… गृहमंत्री अमित शाह बोले- यह देश की बहादुर फोर्स… सौंपा राष्ट्रपति का निशान
सीएम साय बोले- छत्तीसगढ़ यह सम्मान पाने वाला देश का सबसे युवा राज्य

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए 15 दिसंबर 2024, रविवार का दिन किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 24 साल बाद रविवार को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को देश की सबसे बहादुर पुलिस फोर्स में से एक घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस की तारीफ में यह बात कही और राज्य की पुलिस को राष्ट्रपति निशान (पुलिस कलर्स अवार्ड-2024) सौंपा। राष्ट्रपति का निशान देश के सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद, संगठित अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में जो साहस और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। समारोह में मौजूद सीएम विष्णुदेव साय ने पुलिस जवानों-अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान पिछले 24 वर्षों में असाधारण सेवा, बहादुरी और कर्तव्यपरायणता के लिए मिला है। छत्तीसगढ़ यह सम्मान हासिल करने वाला देश का सबसे युवा राज्य है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर के पुलिस ग्राउंड में हुए एक गरिमामयी समारोह में सीएम विष्णुदेव साय और डीजीपी अशोक जुनेजा की मौजूदगी में राष्ट्रपति का पुलिस कलर्स अवार्ड सौंपा। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ और देश से नक्सलवाद का पूर्णतः खात्मा हो जाएगा और यह छत्तीसगढ़ पुलिस फोर्स के अदम्य साहस से होगा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने केवल कानून और व्यवस्था को बनाए रखा ही है, बल्कि जनता के विश्वास को भी मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यहां कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था और नक्सल मोर्च के साथ ही कोरोना महामारी में भी बहुत अच्छा काम किया है। सीएम साय ने एंटी-नक्सल ऑपरेशनों में छत्तीसगढ़ पुलिस की सफलता पर कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था और विशेष प्रावधान सरकार द्वारा किए गए हैं। समारोह को डिप्टी सीएम तथा गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि राज्य की पुलिस ने यह सिद्ध किया है कि वह दुर्जनों के लिए भय और सज्जनों के लिए सम्मान का पर्याय है।
हर मोर्चे पर दृढ़ता और साहस दिखायाः डीजीपी
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने अपने स्वागत भाषण में छत्तीसगढ़ पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की स्थापना के बाद से पुलिस बल ने हर मोर्चे पर साहस और दृढ़ता का परिचय दिया है। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशनों, पुनर्वास नीतियों और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस जनता की सेवा में हर समय तत्पर रही है। राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि अमित शाह को परेड से सलामी दी गई। परेड का नेतृत्व दुर्ग एसपी आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने कहा। समारोह में विधानसभा के स्पीकर डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय से आए अफसर शामिल हुए। एडीजी विवेकानंद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।