आज की खबर

सीबीआई का बलौदाबाजार में धावा… 37 हजार की रिश्वत में दो डाक अफसर अरेस्ट

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बलौदाबाजार में 37 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में डाक विभाग के दो अफसरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें बलौदाबाजार डाक विभाग के डाक ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिविजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी शामिल हैं। पूरा मामला डाक विभाग में हुई गड़बड़ी और उसे छिपाने के लिए रिश्वत लिए जाने का है। सीबीआई अभी इस मामले की इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सीबीआई की ओर से अधिकृत तौर पर जारी रिलीज के मुताबिक दोनों के ही खिलाफ आज, 23 नवंबर को दोनों आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अफसरों ने हाल में बलौदाबाजार में ही देवसुंदरा ब्रांच का इंस्पेक्शन किया था। इस दौरान ब्रांच में कुछ गड़बड़ियां पकड़ी गई थीं। इस आधार पर मेल ओवरसियर ने 11 नवबर को पोस्टमास्टर को अपने दफ्तर में बुलवाया और कथित तौर पर गड़बड़ियों ठीक करने तथा इसे ऊपर रिपोर्ट नहीं करने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सीबीआई को इसकी भनक लगी, तो पोस्टमास्टर को राजी किया गया। उसने मेल ओवरसियर से बात कर 40 और 20 हजार रुपए की दो किश्त देना तय कर लिया। निर्धारित तारीख को वह रंग लगे पैसे लेकर मेल ओवरसियर के पास पहुंचा। रकम 37 हजार रुपए थी। उसने जैसे ही पैसे दिए, सीबीआई ने ओवरसियर तथा केस में इन्वाल्वमेंट के कारण सब डिविजनल इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 24 तारीख यानी कल कोर्ट में पेश िया जाएगा। सीबीआई की दो अलग-अलग टीमों ने दोनों आरोपियों के घरों पर भी छापे मारकर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button