आज की खबर

एसीबी के बैक टू बैक छापे जारी… दुर्ग में हवलदार ने छात्र से केस निपटाने मांगे थे पैसे… 10 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले दिन से छापेमारी का सिलसिला जारी रखते हुए शनिवार को दुर्ग के एक हवलदार को दबोच लिया। हवलदार राामकृष्ण सिन्हा स्मृतिनगर चौकी में पदस्थ है। यह चौकी एक बंदी युवक की रायपुर में इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत से जुड़े बवाल को लेकर हाल में चर्चा में आई थी। एसीबी अफसरों ने बताया कि दुर्ग में नेहरू नगर में रहनेवाले बी-फार्मा के एक छात्र ने एसीबी से शिकायत की थी कि हवलदार उससे पुराना केस निपटाने के एवज में 10 हजार रुपए मांग रहा है। एसीबी ने शिकायत की जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद एसीबी ने जाल फैलाया और छात्र की हवलदार से बात करवाकर लेन-देन की तारीख तय करवाई। शनिवार को एसीबी ने छात्र को 10 हजार रुपए के केमिकल लगे हुए नोट दिए तथा निर्धारित समय पर हवलदार के पास भेजा। हवलदार ने जैसे ही रुपए लिए, एसीबी अफसरों ने धावा बोला और नोटों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अफसरों ने बताया कि हवलदार सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button