आज की खबर

बीजापुर में 3 दिन से लापता मीडियाकर्मी की हत्या… शव वहीं के ठेकेदार के फार्म में मिला… कुछ संदिग्ध हिरासत में

बीजापुर से 1 जनवरी से लापता मीडियाकर्मी मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार की शाम वहीं के एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के फार्महाउस में मिला है। बीजापुर एसपी ने मीडियाकर्मी का शव मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि बीजापुर की चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार चंद्राकर के परिसर के अंडरग्राउंड टैंक से शव निकाला गया है। हत्या की आशंका पर जांच शुरू करते हुए बीजापुर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शव निकाले जाते समय मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों का अनुमान है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या एक-दो दिन पहले की गई होगी, क्योंकि पानी में रहने की वजह से शव फूलने लगा है। बीजापुर पुलिस के मुताबिक मीडियाकर्मी मुकेश 1 जनवरी से नहीं मिल रहे थे और मोबाइल भी बंद था। इस वजह से भाई युकेश ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, जिसमें कहा गया था कि मुकेश 1 जनवरी की रात से घर नहीं लौटे हैं। इस आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू करवाई। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर के फार्महाउस में मिलेगा, यह सूचना किस तरह से पुलिस को मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले का पूरा सुराग लगा लिया है। इसीलिए फार्महाउंस के जिस टैंक को तोड़कर तलाशी ली गई, वहां शव मिल गया। बस्तर के मीडियाकर्मियों का अनुमान है कि हत्या के आरोपी और कारणों का खुलासा कुछ घंटे या शनिवार को सुबह तक हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button