आज की खबर

राजिम कुंभ इस बार 52 एकड़ के नए मेला स्थल पर… पैरी-सोंढूर-महानदी संगम पर 12 फरवरी से शुरुआत… सीएम साय ने शुरू करवाई तैयारी

देशभर में मशहूर छत्तीसगढ़ का राजिम कुंभ कल्प 12 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक 15 दिन चलेगा। पैरी-सोंढूर और महानदी के संगम पर 52 एकड़ में राजिम कुंभ कल्प में शाही स्नान, गंगा आरती और साधु-संतों के समागम समेत तमाम प्रमुख आयोजन उसी तरह होंगे, जैसे हर साल होते हैं लेकिन इस बार भव्यता लिए हुए रहेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ की तैयारी अपने हाथों में ली है। उन्होंने शुक्रवार को आला अफसरों की बैठक लेकर तैयारी पर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम बनेगा।

भाजपा सरकारों के दौरान राजिम कुंभ का आयोजन मुख्यतः बृजमोहन अग्रवाल देखते थे। पिछले साल भी छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रहते हुए उन्होंने राजिम कुंभ की तैयारी सीएम साय के निर्देशानुसार करवाई थी, लेकिन इस बार वे छत्तीसगढ़ के मंत्री नहीं हैं, इसलिए सीएम साय ने तैयारी शुरू करवाई है। महानदी भवन में समीक्षा के दौरान चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम साय के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, धर्मस्व सचिव अन्बलगन पी,  आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा तथा गरियाबंद के कलेक्टर-एसपी समेत अन्य विभागीय अफसर मौजूद थे। बैठक में सीएम साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प धर्म, आस्था और संस्कृति का अद्भुत समागम होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को यहां अविस्मरणीय अनुभव मिले। साथ ही यह आयोजन हमारी गौरवशाली विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाए। सीएम साय ने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की पहचान के रूप में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने 12 फरवरी को आयोजित माघी पुन्नी स्नान, 21 फरवरी जानकी जयंती के अवसर पर संत समागम और 26 फरवरी को होने वाले शाही स्नान की तैयारी पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button