आज की खबर

राजधानी में आधी रात खूनी गैंगवार… शराब दुकान के पास युवक की हत्या… मृतक की गैंग ने बाद में आरोपी को मार डाला

राजधानी के आमासिवनी में सोमवार को आधी रात खूनी गैंगवार हुआ है। रात करीब 10 बजे इसी इलाके के हरीश साहू और साथियों ने शराब दुकान के सामने रोहित सागर नाम के बदमाश की चाकू मारकर हत्या कर दी है। रोहित की मौत से भन्नाए गैंग के सदस्यों तथा उसके रिश्तेदार पिकअप में भरकर पहुंचे और आरोपी हरीश साहू को घर से खींचकर ले गए। थोड़ी देर बाद खालबाड़ा इलाके में उसे भी कुर्सी से बांधकर चाकू से गोद डाला गया।

गैंगवार में मारे गए रोहित सागर और हरीश साहू

एएसपी कीर्तन राठौर के मुताबिक दोनों मृतकों और साथियों के खिलाफ पुराने क्रिमिनल केस चल रहे हैं और दोनों में आपस में पूर्व में भी विवाद हुआ था। पुलिस ने रोहित के मर्डर में हरीश और साथियों तथा हरीश के मर्डर के आरोपी में रोहित के भाई-संबंधी समेत अन्य युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। सीसीटीवी फूटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत कर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। लेकिन अफसरों का कहना है कि सभी की पहचान हो चुकी है और आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। इस खूनी गैंगवार की वजह से आमासिवनी इलाके में पूरी रात दहशत जैसा माहौल रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button