बस्तर में टूरिज्म कारीडोर… सीएम साय ने सौर समाधान, मनो बस्तर एप किए लांच
बस्तर विकास प्राधिकरण की सोमवार को चित्रकोट वाटरफाल के पास हुई बैठक में बतौर अध्यक्ष सीएम विष्णुदेव साय ने बस्तर में टूरिज्म कारीडो तथा वहां के पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर इस कारीडोर में शामिल करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया है। बैठक में बस्तर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण पर भी चर्चा हुई। इसे एनएमडीसी को बनाना है। इस दौरान सीएम साय ने दो एप्लीकेशंस- सौर समाधान तथा मनो बस्तर एप लांच करते हुए सौर ऊर्जा चलित पॉवर बैंक को भी फंक्शनल कर िदया। बैठक में सीएम साय ने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के धूड़मारास गांव को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन ग्राम उन्नयन कार्यक्रम के लिए 60 देशों से चयनित 20 गांवों में बस्तर के धूड़मारास ने जगह बनाई है।
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बस्तर और सरगुजा के विकास पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है। जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। सीएसआर मद में भी काफी फंड है, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। सीएम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक माओवादी आतंकवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में राज्य में बेहतर काम हो रहा है। साथ ही नियद नेल्लानार योजना के जरिए हम अंदरूनी गांवों में भी सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी, पेयजल, बिजली और मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं। 34 नए सुरक्षा कैंप खोले गए हैं, जिनमें ग्रामीणों को विभिन्न सुविधाएं भी दी जा रही हैं। सीएम साय ने केशकाल घाट सुधार कार्य को जल्द पूर्ण कराने और प्राधिकरण मद से स्वीकृत सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने निर्देशित किया।
सीएम सचिवों समेत प्रदेश के सभी आला अफसर
बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में मंत्री दयालदास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लखनलाल देवांगन, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा, बस्तर सांसद महेश कश्यप और बस्तर के विधायकों के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, सीएम के सचिव पी दयानंद, राहुल भगत और डा. बसवराजु एस, वनबल प्रमुख वी श्रीनिवास राव, कई विभागों के सचिव, कमिश्नर-आईजी बस्तर भी शामिल थे।