आम चुनाव

अस्पतालों में लाशों का ढेर…पीएम कहते हैं थाली बजाओ या मोबाइल की लाइट जला लोः राहुल

राहुल के मोदी-भाजपा पर हमले, कहा-आदिवासियों का अपमान करते हैं

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी ने जगदलपुर में बड़ी आमसभा में भारतीय जनता पार्टी और उसकी विचारधारा पर तीखे हमले किए हैं। राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान पर ही आक्रमण कर रहे हैं। वे देश के संविधान को ही खत्म करना चाहते हैं। राहुल ने पीएम मोदी पर यह कहकर निशाना साधा कि वे आदिवासी शब्द ही खत्म करने में लगे हैं। ये लोग आदिवासियों को वनवासी कह रहे हैं। इनका उद्देश्य यही है कि आप वन में ही रहो, पढ़ो-लिखो नहीं और न ही कोई अधिकार मांगो। उन्होंने आदिवासियों को आगाह किया कि भाजपा के लोग आपको वनवासी कह रहे हैं, वे देश में आपको हकदार नहीं मानते हैं।

कोविड काल का उल्लेख करते हुए सीधे पीएम को लिया निशाने पर

कोविड काल का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अलग-अलग बातें कहते हैं। आक्सीजन नहीं है, तो कहते हैं कि थाली बजाओ। अस्पताल के सामने लाशों का ढेर पड़ा है, तो कहते हैं कि थाली बजाओ। अगर थाली से भी काम नहीं हुआ, तो मोबाइल फोन की लाइट जला लो। राहुल ने कहा कि कोविड काल में लाखों गरीब लोग अपने घरों के लिए लौटे। कोई पैदल तो कोई किसी साधन से। छत्तीसगढ़ के भी हजारों लोग दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र तथा दूर-दूर से लौटे। सब अपने साधनों से, केंद्र सरकार ने किसी की मदद नहीं की।

देश के 22 लोगों को अमीर बनाया जा रहा है, सारा धन इन्हीं के पास

राहुल ने जनसभा में एक बार फिर देश के चुनिंदा अमीरों के बहाने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की पूरी संपत्ति केवल 22 बड़े लोगों की मुट्ठी में सिमट गई है। पूरे देश के लोगों के पास कुल मिलाकर जितना धन है, केवल इन 22 लोगों के पास उनसे ज्यादा है। केंद्र सरकार तो जंगल भी अडानी को बेच देगी। धीरे-धीरे ये लोग जंगल खत्म कर देंगे। फिर पूछेंगे कि वन ही नहीं है, आप लोग (आदिवासी) कहां रहोगे।

लखमा कुछ संभलकर बोले- पीएम मोदी से राहुल ही निपट सकते हैं

राहुल गांधी से पहले जगदलपुर स्टेडियम में हुई सभा को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट और कवासी लखमा ने भी संबोधित किया। पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवा का रुख बदल रहा है। लखमा ने एक बार फिर अपनी शैली में कहा कि पीएम मोदी से तो राहुल गांधी ही निपट सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button